Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। भिवंडी मनपा स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक और शिक्षकों की संख्या कम होने के साथ जगह की किल्लत की समस्या पूर्व काफी समय से विचारणीय है इसके समाधान के लिए कोई रूचि न लेने के बजाय मनपा प्रशासन ने अनोखा कार्य करते हुए स्कूल नंबर 1 मराठी माध्यम और स्कूल नंबर 35 तेलुगू माध्यम का अतिक्रमण करते हुए इस स्थान पर मनपा प्रभाग नंबर 5 का कार्यालय स्थापित करने का निर्णय मनपा प्रशासन द्वारा लिया गया है। जबकि पूर्व नवंबर 2012 के महासभा में प्रस्ताव नंबर 53 के अंतर्गत मंजूरी देते हुए अल्पसंख्यक कोष निधि से तल सहित तीन महला इमारतू 24 कमरों पर आधारित पत्थर वाली स्कूल परिसर में निर्माण किया गया है जो उर्दू स्कूल नंबर 10 और स्कूल नंबर 20 आवंटित किया गया है। लेकिन अब तक, ये दोनों स्कूल बंगालपुरा क्षेत्र में एक किराए के घर में संचालित हैं, जहां स्कूल नंबर 20 जो 60 से 70 वर्ष पुरानी जर्जर इमारत है जिसकी दीवारों तक फट गई है और इसमें लंबी लंबी दरारें उत्पन्न हो चुकी है। जिसके कारण यह इमारत जर्जर गई है जिसकारण किसी अप्रिय दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है , जहां सैकड़ों बच्चों को ज्ञात किया जा सकता है। लेकिन मनपा आयुक्त डॉ योगेश महसे जो शिक्षा स्कूल बोर्ड के भी प्रभारी हैं इन्होंने शिक्षा के महत्व और बच्चों के हताहत की अनदेखी करते हुए उक्त स्कूल को वर्तमान स्थान से स्थानांतरित न करते हुए प्रभाग समिति नंबर 5 कार्यालय के लिए पत्थर वॉली स्कूल के परिसर में एक अवैध निर्णय लेकर अपने अधिकार का दुरूपयोग करते हुए कार्यालय के लिए उक्त इमारत के दो महले पर ताला लगा दिया है ।उल्लेखनीय है कि इस इमारत में मराठी मध्यम स्कूल नंबर 1, तेलुगू मध्यम स्कूल नंबर 35 पहली कक्षा से लेकर 7 वीं कक्षा तक की कक्षाएं संचालित हैं और स्कूल नंबर 10 उर्दू माध्यम 5 वें और कक्षा छठी के लिए दो कमरे इस तरह कुल 14 कमरे में, बच्चों को शिक्षा दी जारही थी। उक्त इमारत में 24 कमरे हैं जिसमें 14 कमरे उपयोग में थे और स्कूल नंबर 20 की पहली से सातवीं कक्षा तक के बच्चों को उक्त इमारत में स्थानांतरित करना अतिआवश्यक था .इसका पालन न करते हुए इस भवन में प्रभाग समिति नंबर 5 के लिए पहले और दूसरे महले के 12 कमरों को महानगरपालिका ने कब्जा करके मराठी माध्यम और तेलुगू माध्यम की संचालित कक्षाएं तीसरे महले पर एक ही शिफ्ट में 6 कमरों में समेट कर रख दिया है .और इस तीसरे महले पर बच्चों के लिए शौचालय तक कोई व्यवस्था नहीं है जिसकारण इन बच्चों को अधिक समस्याओं का समाधान करना पड रहा हैं। इस संदर्भ में भिवंडी सामाजिक शोशल सोसायटी के अध्यक्ष समाजसेवी हनीफ़ रमजान ने महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे , महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष, महाराष्ट्र शिक्षा निदेशक पुणे, उप शिक्षा निदेशक मुंबई, भिवंडी मनपा महापौर और मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की है कि पत्थर वाली स्कूल परिसर में अवैध रूप से प्रभाग समिति नंबर 5 कार्यालय को स्थानांतरित करने के लिए अवैध निर्णय तत्काल प्रभाव से रद्द करके स्कूल नंबर 20 जो अत्यंत जर्जर इमारत में मौजूद है इसे तुरंत उक्त इमारत में ले जाएं सोसायटी के अध्यक्ष हनीफ रमजान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है यदि मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह सार्वजनिक स्तर पर इसके विरुद्ध तीव्र आंदोलन करेंगे ।वहीं हनीफ रमजान ने महापौर जावेद दलवी से भेंटवार्ता कर ज्ञापन देकर उक्त समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की है। जिसपर महापौर ने बताया कि उक्त संदर्भ में मनपा आयुक्त को पत्र द्वारा आग्रह किया है कि उक्त निर्णय को तत्काल प्रभाव से रद्द करके प्रभाग समिति 5 कार्यालय को पुराने मनपा प्रशासनिक इमारत में स्थानांतरित करके स्कूल नंबर 20 जो जर्जर इमारत में संचालित है उसे पत्थर वाली स्कूल में स्थानांतरित किया जाए।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger