Ads (728x90)

हार्बर एवं ट्रान्‍स हार्बर लाइन पर अतिरिक्‍त 28 उपनगरीय गाडियों का शुभारंभ

पीयूष गोयल, रेल एवं कोयला मंत्री, भारत सरकार, दिनांक 29.9.2017 को दोपहर 3.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से मध्य रेल पर 68 अतिरिक्त उपनगरीय सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा करेंगे तथा पनवेल-वडाला रोड नई सेवा को हरी झंडी (वीडियो लिंक द्वारा) दिखाएंगे.

इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।

दिनांक 1.11.2017 तथा 31.1.2018 से प्रभावशील 40 अतिरिक्त उपनगरीय सेवाओं की विसतृत जानकारी बाद में दी जाएगी। दिनांक 2.10.2017 से शुरू होने वाली हार्बर एवं ट्रान्‍स हार्बर लाइन पर अतिरिक्‍त 28 उपनगरीय सेवाओं का विवरण निम्‍ननुसार है।



मुख्‍य विशेषताएं



· हार्बर लाइन पर 14 अतिरिक्‍त सेवाएं का शुभारंभ

· हार्बर लाइन की प्रतिदिन 590 सेवाएं बढकर 604 सेवाएं हो जाएंगी

· ट्रान्‍स हार्बर लाइन पर 14 अतिरिक्‍त सेवाएं का शुभारंभ

· ट्रान्‍स हार्बर लाइन की प्रतिदिन 232 सेवाएं बढकर 246 सेवाएं हो जाएंगी

· वडाला रोड से छुटने त‍था आने वाली प्रतिदिन 40 सेवाएं बढकर 58 सेवाएं हो जाएंगी

· ठाणे – पनवेल की प्रतिदिन 57 सेवाएं बढकर 66 सेवाएं हो जाएंगी

· मध्‍य रेल पर कुल उपनगरीय सेवाएं 1660 से बढकर प्रतिदिन 1688 सेवाएं हो जाएंगी

हार्बर लाइन

अतिरिक्‍त डाऊन गाडियां

1. वडाला रोड से प्रस्‍थान 08.22 बजे बेलापुर आगमन 09.10 बजे

2. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्‍थान 08.30 बजे बांद्रा आगमन 09.01 बजे

3. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्‍थान 11.12 बजे पनवेल आगमन 12.32 बजे

4. वडाला रोड से प्रस्‍थान 12.31 बजे पनवेल आगमन 13.33 बजे

5. वडाला रोड से प्रस्‍थान 13.17 बजे पनवेल आगमन 14.20 बजे

6. वडाला रोड से प्रस्‍थान 13.58 बजे पनवेल आगमन 15.01 बजे

7. वडाला रोड से प्रस्‍थान 15.22 बजे पनवेल आगमन 16.24 बजे

8. वडाला रोड से प्रस्‍थान 15.50 बजे वाशी आगमन 16.21 बजे

9. वडाला रोड से प्रस्‍थान 17.14 बजे पनवेल आगमन 18.19 बजे

10. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्‍थान 20.13 बजे वाशी आगमन 21.03 बजे

11. वडाला रोड से प्रस्‍थान 00.50 बजे बेलापुर आगमन 01.38 बजे





डाऊन गाडियों का विस्‍तार

· छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 08.29 बजे की बेलापुर लोकल का विस्‍तार पनवेल तक किया गया है।



डाऊन गाडियों का रद्दीकरण

1. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 04.42 बजे बांद्रा को छुटने वाली लोकल जो बांद्रा 05.10 बजे पहुंचती है।

2. वाशी से 05.48 बजे की पनवेल लोकल जो पनवेल 06.19 बजे पहुंचती है।

3. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 06.12 बजे की बेलापुर लोकल जो बेलापुर 07.25 बजे पहुंचती है।

4. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 13.06 बजे की वाशी लोकल जो वाशी 13.53 बजे पहुंचती है।



अतिरिक्‍त अप गाडियां

1. वाशी से 04.25 बजे प्रस्‍थान वडाला रोड आगमन 04.56 बजे

2. वाशी से प्रस्‍थान 04.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आगमन 05.39 बजे

3. पनवेल से 07.09 बजे प्रस्‍थान वडाला रोड आगमन 08.10 बजे

4. बांद्रा से प्रस्‍थान 09.09 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आगमन 09.48 बजे

5. पनवेल से 12.49 बजे प्रस्‍थान वडाला रोड आगमन 13.50 बजे

6. पनवेल से 14.13 बजे प्रस्‍थान वडाला रोड आगमन 15.14 बजे

7. पनवेल से 14.41 बजे प्रस्‍थान वडाला रोड आगमन 15.42 बजे

8. वाशी से 16.35 बजे प्रस्‍थान वडाला रोड आगमन 17.06 बजे

9. बेलापुर से प्रस्‍थान 18.56 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आगमन 20.00 बजे



अप गाडियों का विस्‍तार

· वाशी से 19.12 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस लोकल का विस्‍तार बेलापुर तक किया गया है।



वर्तमान अप गाडियों का रद्दीकरण

1. पनवेल से 00.15 बजे बेलापुर लोकल जो बेलापुर 00.30 बजे पहुंचती है।

2. बांद्रा से 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस लोकल जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 04.39 बजे पहुंचती है।



ट्रान्स हार्बर लाइन

अतिरिक्‍त डाऊन गाडियां

1. ठाणे प्रस्‍थान 10.35 बजे वाशी आगमन 11.05 बजे

2. ठाणे प्रस्‍थान 12.35 बजे नेरूल आगमन 13.05 बजे

3. ठाणे प्रस्‍थान 14.36 बजे पनवेल आगमन 15.28 बजे

4. ठाणे प्रस्‍थान 16.24 बजे पनवेल आगमन 17.16 बजे

5. ठाणे प्रस्‍थान 18.29 बजे नेरूल आगमन 18.59 बजे

6. ठाणे प्रस्‍थान 19.38 बजे नेरूल आगमन 20.08 बजे

7. ठाणे प्रस्‍थान 23.09 बजे वाशी आगमन 23.38 बजे



डाऊन गाडियों का विस्‍तार

· ठाणे से 15.57 बजे की नेरूल लोकल का विस्‍तार पनवेल तक किया गया है।

· ठाणे से 19.55 बजे की नेरूल लोकल का विस्‍तार पनवेल तक किया गया है।



अतिरिक्‍त अप गाडियां

1. पनवेल प्रस्‍थान 07.43 बजे ठाणे आगमन 08.36 बजे

2. नेरूल प्रस्‍थान 09.29 बजे ठाणे आगमन 09.59 बजे

3. वाशी प्रस्‍थान 11.13 बजे ठाणे आगमन 11.42 बजे

4. नेरूल प्रस्‍थान 13.14 बजे ठाणे आगमन 13.44 बजे

5. पनवेल प्रस्‍थान 17.57 बजे ठाणे आगमन 18.59 बजे

6. नेरूल प्रस्‍थान 19.08 बजे ठाणे आगमन 19.31 बजे

7. वाशी प्रस्‍थान 23.09 बजे ठाणे आगमन 23.39 बजे



अप गाडियों का विस्‍तार

· बेलापुर से 05.09 बजे की ठाणे लोकल का विस्‍तार पनवेल तक किया गया है।

· नेरूल से 16.35 बजे की ठाणे लोकल का विस्‍तार पनवेल तक किया गया है।



· नेरूल से 17.29 बजे की ठाणे लोकल का विस्‍तार पनवेल तक किया गया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger