-अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 16 मामले निस्तारित
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहानकन्नौज। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस का स्वरूप बदलकर सम्पूर्ण समाधान दिवस किया जाए।
अपर जिलाधिकारी धर्मपाल सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारित किया जाए। निस्तारण न होने की दशा में पुनः शिकायत आने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 136 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 16 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में रचना पत्नी अभिषेक तिवारी निवासी बेहरिन ने राशन कार्ड के निरस्त करने की शिकायत की तथा पुनः राशन कार्ड बनवाने की मांग की। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए। इसी प्रकार गिरजा पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी बसीरापुर ने अपने पति द्वारा प्रताडित करने की शिकायत पर पुलिस विभाग को निर्देशित किया। बाहिदपुर निवासी राम सनेही ने पूर्व प्रधान द्वारा देय नक्शा के अनुसार चकरोड पर मिट्टी न डलवाने तथा उगाही के आधार पर प्रार्थी के प्रश्नगत गाटा संख्या 37 पर मिट्टी डलवाये जाने पर पूर्णतया विधि विरूद्ध बताए जाने पर अपर जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर चकरोड खाली करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर, मुख्य चिकित्साधिकारी कृष्ण स्वरूप, उप जिलाधिकारी अरूण कुमार, तहसीलदार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook