Ads (728x90)

डेयरी में मवेशी व जानकारी देते संचालक धीरेन्द्र आर्य

-आधुनिक तकनीक से पशुओं की सफाई व स्नान की व्यवस्था

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। जनपद में दुग्ध उत्पादन के मामले में यू ंतो कई डेरियां हैं, लेकिन गुरसहायगंज के तिर्वा रोड स्थित कामधेनु गीता डेयरी अपनी अलग पहचान बना चुकी है। जहां आधुनिक तरीके से पशुओं के लिए सफाई व बैठने आदि की सुविधा दी जा रही है। जिससे डेयरी दिन प्रतिदिन अपनी साख बढाने में सफल साबित हो रही है।

पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में सहायता प्राप्त कर 1 करोड 29 लाख रूपए से डेयरी की शुरूआत की गई थी। कामधेनु गीता डेयरी के संचालक गीता आर्य के पति धीरेन्द्र आर्य ने संवाददाता को बताया कि डेयरी में 139 पशु हैं। जिनमें 91 दुधारू भैंस, 16 दुधारू गाय व 32 फीमेल बच्चे हैं। गर्मियों में नहाने के लिए प्रत्येक पशु के स्थान पर फौव्वारा लगाया गया है और एक बार सिस्टम चालू करके सभी पशुओं को नहलाया जाता है। इससे मजदूरी भी बचती है। डेयरी के पशुओं की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जिससे पशु खुशहाल हैं और अच्छा दुग्ध उत्पादन करते हैं। जिससे डेयरी संचालक को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो रहा है। मालूम हो इस प्रकार की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जनता द्वारा प्राप्त तो कर लिया जाता है मगर अक्सर लोग अनुभव हीनता के चलते घाटे में चले जाते हैं और सरकारी धन का लाभ लेने के बजाए सरकारी कर्ज में डूब जाते हैं। ऐसे कारोबारी कामधेनु गीता डेयरी से प्रेरणा लेकर जीवन में सफल उद्यमी बन सकते हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger