Ads (728x90)

 तिर्वा तहसील में प्रदर्शन करते छात्र व छात्राएं

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

तिर्वा/ कन्नौज। क्षेत्र के नन्दपुर खिरिया स्थित प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अजय कुमार को पुनः विद्यालय में तैनाती दिए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।

तिर्वा तहसील दिवस में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि दो वर्ष पहले अजय की विद्यालय में तैनाती हुई थी। तब स्कूल में मात्र 7 बच्चे थे। अध्यापक ने निजी प्रयास कर ग्रामीणों से मिलकर विद्यालय में छात्रों की संख्या 260 कर दी। करीब एक सैकडा से अधिक अभिभावक छात्रों ने तहसील दिवस में पहुंचकर शिक्षक को विद्यालय में पुनः तैनाती दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय में तैनात अध्यापक उमेश चन्द्र मोबाइल पर बात करने में अधिक वक्त गुजारते हैं जबकि शैलेन्द्र प्रताप कुर्सी पर बैठकर सोते रहते हैं। ऐसे में बच्चों की पढाई चैपट हो रही है और उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। इस दौरान सोनू, अभिषेक, अनूप, अजय, विशाल, हिमांशू, अनूप पाल, काजल, सपना, रोशनी, शिवांगी, अजीत, खुशबू, अश्वनी, मकरंद सिंह, छदामीलाल, दर्शनलाल, रामचन्द्र, अंगद, नाहर सिंह आदि मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger