व्यपार की मंदी भी नही डिगा सकी लखनऊ के एक छोटे व्यपारी का ईमान और पेश की ईमानदारी की अनोखी मिसाल
लखनऊ, हिन्दुस्तान की आवाज़, आफाक अहमद मंसूरी
लखनऊ | एक तरफ जहां आज मौजूदा हाल में इंसान को रोजी रोटी कमाने के लिए जद्दोजेहद करनी पड़ रही है वो भी ऐसे दौर में जब कुछ समय पूर्व 'नोटबंदी' और वर्तमान में 'जी एस टी' जैसे व्यपारकर से व्यपारी का व्यपार शून्य में पहुचं गया है वहीं दूसरी तरफ अपने कारोबार से जूझते हुए मध्यम वर्ग के एक छोटे व्यपारी ने ईमानदारी और इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की जो कि वर्तमान समय में हर किसी के लिए आसान नही है, 105/119 फूलबाग निवासी जावेद खान जिनकी अमीनाबाद बर्मा बिस्कुट के बगल में रेडीमेड कपड़े की दुकान पर एक ग्राहक अपना बैग भूल गया कुछ देर के बाद जब जावेद खान की नज़र अजनबी बैग पर पड़ी तो बैग में देखने पर उसमे एक बनियाइन और 12,500/ रूपये नगद मौजूद थे जावेद खान ने बैग में रक्खे रूपये उसके मालिक तक पंहुचाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन सभी प्रयास में असफल रहें उसके बाद जावेद खान ने बैग व उसमे रक्खें रूपये लेकर अमीनाबाद थाने में जाकर सूचना की जानकारी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडे को देकर उनके संज्ञान में चौकी प्रभारी नूरुल हुदा को बैग के साथ 12,500/ रूपये नगद तथा उसमे रक्खा सामान देकर ईमानदारी की अनोखी मिसाल कायम की | जावेद खान की ये ईमानदारी पहली बार नही थी लगभग एक वर्ष पहले भी अपनी दुकान पर जेवरों से भरा बैग मिलने पर पुलिस को सौप चुके हैं |
-आज भी दुनिया में ऐसे ईमानदार लोग मौजूद हैं कि जिनको अपनी ईमानदारी और मेहनत से कमाये हुए थोड़े पैसे में भी दुनिया की हर छोटी खुशी भी बड़ी महसूस होती है और वो हर सुख का आनंद उठाकर अपना पूरा जीवन गुजार रहें हैं
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
लखनऊ, हिन्दुस्तान की आवाज़, आफाक अहमद मंसूरी
लखनऊ | एक तरफ जहां आज मौजूदा हाल में इंसान को रोजी रोटी कमाने के लिए जद्दोजेहद करनी पड़ रही है वो भी ऐसे दौर में जब कुछ समय पूर्व 'नोटबंदी' और वर्तमान में 'जी एस टी' जैसे व्यपारकर से व्यपारी का व्यपार शून्य में पहुचं गया है वहीं दूसरी तरफ अपने कारोबार से जूझते हुए मध्यम वर्ग के एक छोटे व्यपारी ने ईमानदारी और इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की जो कि वर्तमान समय में हर किसी के लिए आसान नही है, 105/119 फूलबाग निवासी जावेद खान जिनकी अमीनाबाद बर्मा बिस्कुट के बगल में रेडीमेड कपड़े की दुकान पर एक ग्राहक अपना बैग भूल गया कुछ देर के बाद जब जावेद खान की नज़र अजनबी बैग पर पड़ी तो बैग में देखने पर उसमे एक बनियाइन और 12,500/ रूपये नगद मौजूद थे जावेद खान ने बैग में रक्खे रूपये उसके मालिक तक पंहुचाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन सभी प्रयास में असफल रहें उसके बाद जावेद खान ने बैग व उसमे रक्खें रूपये लेकर अमीनाबाद थाने में जाकर सूचना की जानकारी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार पांडे को देकर उनके संज्ञान में चौकी प्रभारी नूरुल हुदा को बैग के साथ 12,500/ रूपये नगद तथा उसमे रक्खा सामान देकर ईमानदारी की अनोखी मिसाल कायम की | जावेद खान की ये ईमानदारी पहली बार नही थी लगभग एक वर्ष पहले भी अपनी दुकान पर जेवरों से भरा बैग मिलने पर पुलिस को सौप चुके हैं |
-आज भी दुनिया में ऐसे ईमानदार लोग मौजूद हैं कि जिनको अपनी ईमानदारी और मेहनत से कमाये हुए थोड़े पैसे में भी दुनिया की हर छोटी खुशी भी बड़ी महसूस होती है और वो हर सुख का आनंद उठाकर अपना पूरा जीवन गुजार रहें हैं
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook