-आसपास गंदगी और खुले में शौच से होती है कई बीमारिया : छटंकी देवी
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरीमीरजापुर। स्वस्थ्य वातावरण से स्वस्थ्य समाज के सपने को साकार किया जा सकता है। इसके लिए जरूरत है कि हर एक व्यक्ति अपने घर से लेकर अपने आसपास को स्वच्छ रखने का संकल्प ले तभी धरा को स्वच्छ रखने के अभियान को सफलता दिलाया जा सकता है। यह बाते कंतित ग्रामीण क्षेत्र के प्रबुद्वजनों की एक टोली ने कंतित क्षेत्र में एक जनजागरूकता अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत करते हुए तथा इससे होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराते हुए कहीं। समाजसेवी देवी कुशवाहा, मंगला पांडेय, राजेश कुशवाहा, रिजवान अहमद, ज्योति, लक्ष्मीना, स्नेहा आदि ने एक स्वर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर छेड़े गए मुहिम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए और इसकी शुरूआत अपने आसपास से ही करनी चाहिए। लोगों से अपील किया गया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को अमल में लाते हुए आसपास को स्वच्छ रखने के साथ खुले में शौच से बचे। खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को आगाह करते हुए बताया कि इससे न केवल तमाम प्रकार की बीमारियों को बढ़ावा मिलता है बल्कि वायु प्रदूषण होने के साथ आसपास का वातावरण भी दूषित होता है। इस दौरान ग्राम प्रधान छटंकी देवी ने ग्रामीणों खासकर महिलाओं को खुले में शौच जाने से आगाह करते हुए कहा कि खुले में शौच से बच कर कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का नारा महज देश के प्रधानमंत्री का नारा न होकर सभी का होना चाहिए तभी इसे साकार करने के साथ इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook