-प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहानकन्नौज। सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद लगातार शिक्षामित्र अपने हक की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरूवार को शिक्षामित्र संघर्ष समिति ने बीएसए दफ्तर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
शिक्षामित्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में तीन माह में शिक्षामित्रों के हितों के लिए न्यायोचित समाधान का आश्वासन दिया था। तीन माह बीतने के बाद भी सरकार ने शिक्षामित्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। जिस कारण शिक्षामित्र अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर रहे शिक्षामित्रों ने तीन दिवस 17, 18 व 19 अगस्त 17 को घेराव करने की रणनीति बनाई। इस मौके पर मुकेश राजपूत, हंसराम राजपूत, राम बरन, प्रदीप, रामेन्द्र कुमार, सौरभ यादव, अजीत दीक्षित, विनय मिश्रा, युसुफ वारसी, अनूप कटियार, मानवेन्द्र सिंह, चमन कुशवाहा, विनय मिश्रा, रिजवान काजी, सोनी देवी, कामिनी देवी, रजनी सिंह, अनामिका मिश्रा, नेहा वर्मा, सुनीता वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook