Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं नोडल अधिकारी कन्नौज की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निधि केसरवानी ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखना, मजबूर एवं पीडित महिलाओं के लिए चलाए जा रहे आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनको मनो चिकित्सकों के द्वारा क्या ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उन्होंने जनपद मंे आशा एवं आंगनबाडियों के माध्यम से संपर्क बढाए जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस के तहत अगस्त माह के प्रकरणों को जल्द समयावधि के अन्दर एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से द्रष्टिगत रखते हुए किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को ब्रांडेड मदिराओं की नकल किये जाने के सन्दर्भों को भी संज्ञान में लेते हुए प्राधिकृत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत शौचालय के उपयोगिता प्रमाण पत्र दिए जाने के लिए एवं स्वीकृति प्रमाण पत्र जल्द छपवा कर दिए जाने और जनपद को ओडीएफ किए जाने की मुहिम में शीघ्रता लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को बच्चों में जल्द से जल्द ड्रेस व किताबें दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के माध्यम से फसल ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पारदर्शी कृषक योजना, कृषि सिंचाई योजना आदि की समीक्षा की। इसके अलावा विद्युत, सिंचाई, समाज कल्याण, चिकित्सा, राजीव आवास योजना, मनरेगा, 100 शैया अस्पताल, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्राम पेयजल योजना, कौशल विकास मिशन सहित जवाहर नवोदय विद्यालय में लंबित हास्टल को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर, मुख्य विकास अधिकारी अवधेश बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कृष्ण स्वरूप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger