यूपी के औरैया जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उन्नाव के हसनगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें गिरफ्तार कर धौरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में ले जाया गया। यहां पर ही समर्थकों के साथ अखिलेश यादव को रखा गया। लखनऊ से लेकर औरैया के बीच हाईवे पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेताओं को रोकने के लिए सुबह से ही पुलिस सक्रिय हो गई। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधायक अमिताभ वाजपेयी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सड़क मार्ग से औरैया जाने की सूचना पर गुरूवार की सुबह से ही पुलिस से ही मुस्तैद हो गई। हाईवे पर वाहनों को रोककर चेकिंग शुरू कर दी गई। शिवराजपुर के पास पूर्व मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर पहुंचा स्कार्ट को रोक लिया गया। स्कार्ट के लोगों से रोक टोक कर रहे पुलिस कर्मचारियों की कहासुनी भी हो गई। कन्नौज एसपी हरिश्चंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल एक-एक वाहनों पर पैनी नजर रखे रहा। शिवराजपुर दुबियाना क्रासिंग के पास प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समर्थकों के साथ यहां से गुजरे।
उनके वाहनों को रोककर पुलिस ने घेरे में ले लिया। नरेश उत्तम के साथ आर्यनगर के विधायक अमिताभ वाजपेयी और समर्थकों को भी रोक लिया गया। सपाइयों ने सड़क पर लेट कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुंडा गर्दी नहीं चलेगी, प्रदीप यादव को रिहा करो जैसे सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों में टकराव की नौबत आ गई।
पुलिस जीप को घेर लिया गया। पुलिस और नेताओं में धक्कामुक्की और कहासूनी भी हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए सभी सपा नेताओं को समर्थकों के साथपुलिस वाहन से पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया। शिवराजपुर डाक बंगला रोड पर भी पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली।
दोपहर लगभग 11 बजे उन्नाव क्षेत्र के हसनगंज में अखिलेश यादव का काफिला रोक लिया गया। यहां पर पुलिस और सपा समर्थकों के साथ कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस ने अखिलेश को हिरासत में लेकर कृषि विज्ञान केंद्र भेज दिया। नेता की गिरफ्तारी की सूचना पर काफी संख्या में कार्यकर्ता यहां पहुंच गए। समर्थकों नारेबाजी लगाते रहे। कई समर्थकों और नेताओं को अखिलेश यादव के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया। सपाइयों ने आगरा एक्सप्रेस वे पर भी प्रदर्शन किया।
औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान हुए बवाल के दौरान हुई हिंसा में झांसी के भाजपा विधायक की गाड़ी तक फूंक दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के साथ नामांकन कराने जाने की जिद पर हुए बवाल में लाठीचार्ज, पथराव हुआ। आंसू गैस तक का पुलिस को इस्तेमाल करना पड़ा। पूर्व विधायक, एमएलसी समेत कई लोग हिरासत में लिए गए। सपाइयों ने सरकार के खिलाफ औरैया कूच का ऐलान कर दिया। इस कड़ी में धरपकड़ की गई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook