मकान में पडी दरार दिखाता पीडित
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहानकन्नौज। एक अदद आवास की आस में पात्र ग्रामीण दर-दर की ठोकरें खा रहा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। इससे ग्रामीण परिवार सहित जान जोखिम में डालकर जर्जर मकान में रहने के लिए विवश हो रहा है।
सदर कोतवाली के रंगियनपुरवा गांव निवासी देवेन्द्र पुत्र रामबाबू ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पूरे गांव का पानी उसके मकान के निकट से होकर गुजरता है। इस कारण नींव में पानी भर गया। जिससे मकान दहशतजदा हो गया। आर्थिक तंगी के कारण उसका जीवन यापन मुश्किल से हो रहा है। पीडित का कहना है कि कई बार तहसील दिवस में गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं की गई। पीडित ने जांच कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने की मांग की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook