
नई दिल्ली, मौजूदा वक़्त में मुल्क के हालात को देखते हुए आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की याद आ जाती है, जिन्होंने हिन्दू मुस्लिम को आपस में जोड़ कर मुल्क को आज़ाद कराने के लिए आज़ाद हिन्द फ़ौज की बुनियाद रखी, इस फ़ौज में किसी किस्म का कोई भेदभाव नहीं है। यहाँ पर हर कोई भारतीय था, उनका मकसद सिर्फ एक था कि हम सब को साथ मिलकर देश को आजाद करना है। नेता जी सुभाषचन्द्र बोस और उनकी आजाद हिन्द फौज के योगदान को देश भूल नहीं सकता । सुभाषचन्द्र बोस की इस फौज में फिल्म एक्टर नजीर हुसैन सहित कई नामीगिरामी हस्तियों ने शिरकत की। इन्हीं शख्सियतों में अव्वल नाम आता है एम.एच. खान का जो आज़ाद हिन्द फ़ौज में बतौर कैप्टन नियुक्त थे। आजाद हिन्द फौज के राइट हैंड रहे एम.एच. खान का जन्म 14 मार्च सन 1920 को यू पी के सुल्तापुर अमेठी में हुआ था। खान की उच्च शिक्षा अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई, खान अलीगढ़ यूनिवर्सिटी टॉपर स्टूडेंट रहे आपको उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा अमेरिका भेजा गया। मगर उनकी किस्मत में तो आजाद हिन्द फौज लिखी थी। उन दिनों सुभाषचन्द्र बोस की आजाद हिन्द सेना आजादी की लड़ाई लड़ रही थी। इसी दौरान एम.एच. खान ने भी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़े किस्सों को सुना और उनको करीब से जानने के लिए उन लोगो से मुलाक़ात की जो बोस के करीब थे, कुछ वक़्त के बाद आपने ने आजाद हिन्द फौज ज्वाइन कर ली। देश की आजादी के लिए एम.एच. खान सहित अनेक शख्सियतों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। सुभाषचन्द्र बोस की विमान दुर्घटना के वक्त कैप्टन एम.एच. खान को भी मलेशिया में बंदी बना लिया गया जहां से भागकर वह बैंकाक आ गए। बैंकाक में काफी समय जापानियों से छुपकर रहे। 20 साल बाद जब वह भारत आए तो घर वाले भी पहचान नहीं सके। जब एम.एच. खान ने अपने विरासत की यादें ताजा कराई तब जाकर परिवार के लोग उन्हें पहचान पाए। भारत सरकार ने उनके सम्मान में उन्हें कई अवार्डों से नवाजा। उनका एक नारा था देश खुशहाली और तरक्की करे। अमन और शांति का पैगाम देशवासियों को एम.एच. खान ने दिया।
एम.एच. खान बेटे बॉबी खान( फिल्म उद्योग से जुड़े है) का कहना है हमे अपने उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है जिनकी कोशिशों और कुर्बानियों की वजह से हमे यह आज़ादी मिली है। मौजूदा वक़्त में कुछ लोगो की वजह से मुल्क को बदनाम किया जा रहा है कि मुल्क के अमन चैन को खतरा है लेकिन ऐसा नहीं है हमारा मुल्क गाँधी सुभाष का है, हमारे मुल्क की तहज़ीब हम लोगो को बांध कर रखती है, हम एक है एक ही रहेंगे, बॉबी खान ओर उनके परिवार के सदस्य ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि उनके पिताजी को परमवीर चक्र से सम्मानित किया जाए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook