Ads (728x90)

-लोगों की पैरवी काम न आई, धरासाही हुआ चबूतरें

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नगर के अतिव्यस्तम कचहरी अस्पताल मार्ग पर मुंहनोचवां के देखते हुए अफरा-तफरी मच गयी। करीब तीन घण्टे तक चले अतिक्रमण हटाओं अभियान में मुंहनोचवां कभी दाये ंतो कभी बांये अपने शिकार पर मुंह मारता रहा। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट और नगर पालिका के अधिकारी पुलिस बल के साथ अभियान मे लगे रहे। पूर्वान्ह करीब ग्यारह बजे सिविल लाईन तिराहे से अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरूआत की गयी। पटरी पर दुकान व ठेला लगाने वालों में पुलिस बल के साथ पहुंचे मुंहनोचवां को देख अफरा-तफरी मच गयी। लोग अपने सामान को सहजने में लग गये। इस दौरान गरीब दुकानदार एक दूसरे का मदद् करते हुए नजर आये। जिसके उपर आफत देखा और उसका सामान ज्यादा नष्ट होने की आशंका देख उसका सहयोग करने में जुट गये। यही क्रम महिला अस्पताल के गेट तक देखा गया। मंडलीय अस्पताल के सामने स्थित एक पैथोलाॅजी केन्द्र पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए जब दस्ता पहुंचा तब वहां मौजूद कुछ लोगों ने अतिक्रमण को नजर अंदाज करने की सिफारिश की। सारे पैरवी को दर किनार कर नगर मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण को ढहाने का निर्देश दिया। उनका कहना था कि यह अभियान अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाया जा रहा है। इसमें कोई चाहे कितना भी पैरवी करे। शासन के नियमानुसार समुचित कार्यवाही की जायेंगी। पैथोलाॅजी केन्द्र के आस पास अस्पताल की दीवार से सट कर किये गये दर्जनों अतिक्रमण कारियो को खदेड़ करके टीम ने दर्जनों गुमटी को ट्रैक्टर पर लाद करके उठा ले गयी। इस दौरान लोगों चेतावनी दिया गया कि अभियान के बाद फिर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्हें आर्थिक दंड के साथ ही जेल भी जाना पड़ सकता है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने नगर पालिका की पटरी पर कब्जा करने वालों की सूची बना कर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान कचहरी एवं अस्पताल मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। लोगांे का हूजूम कार्यवाही को देखने के लिए डटा रहा। किसी गरीब की गुमटी तोड़े जाने पर लोग आह कर उठते थे तो वही अमीर जादे की दुकान पर मुंहनोचवां की गांज गिरने पर सरकार की सराहना कर उठते थे। लोगों का कहना था कि सरकारी उदासीनता के कारण सड़क पर चलना मुश्किल होता जा रहा है। जिले के अधिकारी अतिक्रमण के नाम पर अभियान चलाते है इसके बाद वह अपनी थकान मिटाने में व्यवस्त हो जाते है। जिसके फलस्वरूप हटाया गया अतिक्रमण फिर अपनी नई कद काठी के साथ सड़क की पटरियों पर पसर जाता है। अगर वास्तव मंे गरीबों को दुकान दे करके एक नये बाजार का निर्माण करा दिया जाय तो जनता को अतिक्रमण के चलते जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी वहीं गरीबों को अपना दुकान नसीब होगा।

विधवा की बिलाप पर पसीजा प्रशासन, मिलेगा सरकारी आवास

मीरजापुर। मंडलीय अस्पताल के गेट नम्बर दो के पास सड़क की पटरी पर अपना आशियाना बनाकर रहने वाली करीब 70 वर्षीया विधवा कलावती की आंखों से बहते आंसू और दया के लिए जुड़े दोनों हाथो को देख नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप मिश्र एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी का दिल पसीज उठा। इस दौरान मुंहनोचवां ने भी अपनी आंखे बंद कर ली। एक तरफ तो उसने झोपड़ी के दायें बायें कहर ढाया तो दूसरे ओर कलावती के ठिकाने को वह नजर अंदाज कर आगे बढ़ गया। कलावती को कलपता देख अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर मजिस्ट्रेट ने वृद्धा को सरकारी आवास देने का भरोसा दिया। इसके साथ ही उसे अपने घर में पहुंचाने के बाद ही उसके द्वारा किये गये अतिक्रमण को ढहाने को कहां।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger