Ads (728x90)

-बिजलेंस टीम द्वारा की गई गिरफ्तारी को लेकर हो रही है तरह-तरह की चर्चा-महकमें के कर्मचारियों से लेकर अन्य में चर्चा कहीं बली का बकरा तो नहीं बनाया गया लिपिक को

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। बिजली विभाग के लिपिक को वाराणसी से आई बिजलेंस टीम द्वारा मंगलवार को 40 हजार की रकम के साथ गिरफ्तार किए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। वहीं विभागीय कर्मी इसमें साजिश की आशंका जता रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि लिपिक विजय श्रीवास्तव को बली का बकरा बनाया गया है। भला उनसे ठेकेदार से क्या लेना देना है। यह अधिकारियों की साजिश का हिस्सा रहा है। फंसना किसी और को चाहिए था, लेकिन फंस गया लिपिक जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग उठने लगी है। गौरतलब हो कि मंगलवार को वाराणसी से आई बिजलेंस की टीम ने बिजली विभाग के मंडलीय कार्यालय फतहां स्थित कार्यालय के लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को रंगेहाथों 40 हजार घूस की रकम लेते हुए दबोच लिया था। आरोप है कि एक ठेकदार से उक्त रकम मांगी जा रही थी जिसने इसकी शिकायत बिजलेंस के एसपी से की थी जिनके निर्देश पर आई टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर लिपिक विजय की गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल भी उठने लगे है कि भला वह क्यों घूस लेगें, यदि लिए भी तो क्या अधिकारियों की संलिप्तता या स्वीकृती नहीं रही होगी? यह किसी के गले नहीं उतर पा रहा है। भला लिपिक 40 हजार किसीर ठेकेदार से ले और अधिकारियों को कानों कान खबर तक न हो महकमें के कर्मचारी भी हैरानी जताते हुए इसमें किसी गहरी साजिश की आशंका जता रहे है। कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया कि पकड़े गए लिपिक को बली का बकरा बनाया गया है। यदि इस मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच कराते हुए छाबनीन की जाए तो अधिकारियों की गर्दन फंसती हुई नजर आयेगी, लेकिन अधिकारियों ने पैतरा बदलते हुए लिपिक को आगे किया जिसका अंजाम यह रहा कि उक्त लिपिक बिजलेंस टीम के हत्थेें चढ़ गए। दबी जुबान महकमें के कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए स्वतः ही मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger