कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग
कन्नौज। जनपद में महिलाओं व किशोरियों की चोटी काटे जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन्दरगढ, सौरिख, तिर्वा, तालग्राम के बाद कन्नौज विकास खण्ड के कुसुमखोर गांव में किशोरी की चोटी काटे जाने की घटना से दहशत फैल गई है। किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सदर कोतवाली के कुसुमखोर गांव निवासी जमील की 14 वर्षीय पुत्री हसरीन की संदिग्ध हालात में चोटी कट जाने की खबर से गांव में हडकंप मच गया। पीडित किशोरी के परिजनों के अनुसार रविवार सुबह करीब पांच बजे किशोरी घर के अंदर कमरे में झोला रखने गई थी। तभी उसके सिर में तेज झनझनाहट हुई। इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई। होश आने पर पता चला कि उसकी चोटी कटी पडी है। किशोरी हालत बिगडते देख परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर फैलने के बाद किशोरी को जिला अस्पताल में देखने वालों का तांता लगा रहा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook