-जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम, शपथ लेते जिला स्तरीय अधिकारी, अधिकारियों के साथ दौड लगाते डीएम व अन्य तथा दौडते समय बेहोश हुई छात्रा
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित क्रास कन्ट्री रेस के पुरूष वर्ग में रवी पाल व महिला वर्ग में स्वेता पाल अव्वल रहीं। इसके अलावा कुमकुम पाल व शिवानी तथा अंकित व सचिन क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर क्रास कन्ट्री रेस का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह खुली प्रतियोगिता होती है। इसमें कोई भी युवक या युवती स्वेच्छा से हिस्सा ले सकता है। इसके लिए किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद स्वस्थ तन और मन के लिए बेहद जरूरी होते हैं। इसलिए सभी को अपनी पसंद के खेलों को खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलकूद के समय खिलाडियों को एक दूसरे के प्रति मैत्री भाव रखना चाहिए और खेल में जीत हार की परवाह किए बगैर अपना पूरा योगदान देना चाहिए। सोमवार को आयोजित क्रास कन्ट्री रेस में राजकीय इण्टर कालेज की छात्रा स्वेता पाल प्रथम, कुमकुम पाल द्वितीय व कक्षा 10 की छात्रा शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में जेवा निवासी रवी पाल प्रथम, पीएसएम कालेज के अंकित पाल द्वितीय व राजकीय इण्टर कालेज तालग्राम के सचिन पाल तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्रपाल सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी अवधेश बहादुर सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं क्रास कन्ट्री रेस में भाग ले रही जेपी इण्टर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा सलोनी पुलिस लाइन मोड के समीप बेहोश होकर गिर पडी। इस पर छात्रा को एम्बुलेंस मंे प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद उसकी हालत में सुधार आ गया। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रास कन्ट्री के रेस के प्रथम तीन विजयी प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केके इण्टर कालेज ग्वाल मैदान में होने वाले कार्यक्रम के दौरान पुरूस्कृत किया जाएगा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook