-एसडीएम पर मंदिर की मूर्तियां कूडा गाडी में डालने का आरोप-मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते नागरिक व ज्ञापन सौंपते
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। जयचन्द्र किले से छेडछाड कर बनाए गए अवैध मकान बचाने के लिए नागरिकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहीं एसडीएम सदर पर मंदिर की मूर्तियां कूडा गाडी में फेंककर ले जाने का आरोप लगाया। नागरिकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामदास को सौंपा।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे नागरिकों का कहना था कि जयचन्द्र किले के पास स्थित मोहल्ले जिनमें बालापीर, मौसमपुर अल्हड, जेरकिला तथा अन्य मोहल्ले स्थित हैं। यहां की आबादी कई वर्षोंे से निवास कर रहे हैं। जिन्हें हटाने का कुत्सित प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि यदि मकान खाली करवाया जाए तो रहने के लिए दूसरी जगह मकान दिया जाए। वहीं मोहल्ला आलमगीरगंज में कई वर्षों से खैरापति मंदिर स्थापित है। जिसमें सैकडों लोग नित्य पूजा अर्चना करते हैं। आरोप है कि 3 अगस्त 17 की शाम करीब 3 बजे एसडीएम सदर बल के साथ पहुंचे और मूर्तियों को उठाकर कूडा गाडी में फेंक दिया। हिन्दू देवी देवताओं पर हुए अत्याचार से हिन्दुओं की आस्था पर कुठाराघात किया गया है। इस मौके पर सभासद राजेश दिवाकर, गुड्डा ठाकुर, जितेन्द्र पहलवान, रूखसाना, जलीसा, अहमदी बेगम, नसीमा बानो, सोनी, परवीन, रामदुलारी, ममता, सोमवती, सरोजनी, राजरानी, सबीना, मीना, रब्बो, पिंकी, मायादेवी, फूलश्री, नफीसा, संतराम, रामचन्द्र, रंजीत, अजय, अमित, अवधेश, गोपीचरन, मनोज, रामबिलास, मुकेश, सालिग्राम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook