-स्काउटिंग-गाइडिंग आन्दोलन को सुचारू रूप से चलाने पर जोर
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसमें पंजीकरण, नवीनीकरण शत प्रतिशत विद्यालयों में कराने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक तथा एक शिक्षिका को स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन का प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। इस हेतु अभी से नाम तय कर लिए जाएं। अगस्त से अक्टूबर के बीच छात्र- छात्राओं का प्रशिक्षण आयोजित कराना है। इस हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त दिनेश कुमार त्रिवेदी कानपुर मण्डल ने कहा कि मण्डल स्तर पर सभी प्रकार की योजनाओं को मार्गदर्शन व सहयोग दिया जाएगा। जिला कमिश्नर स्काउट डा. अरूण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग आन्दोलन को सक्रियता से संचालित किया जाएगा। बैठक में एनसी टण्डन, रामशंकर झा, आदेश नारायण सक्सेना, लज्जाराम वर्मा, हरिओम त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला गाइड कैप्टन उमा कटियार, शिव सिंह, रमा त्रिवेदी, डा. गौतम यादव, सुरेन्द्र लाल, शेख दीक्षित, अमित कुमार, प्रतिमा कटियार, जितेन्द्र श्यामबाबू, विनोद, सुफियान आदि मौजूद रहे। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook