Ads (728x90)


-कच्चे मकान की बल्ली टूटने से हुई घटना


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। बारिश का कहर कच्चे मकानों पर सितम ढ़ाने का काम कर रहा है। ऐसे में गरीबों के समक्ष रहने-खाने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। बीती रात मंगलवार को नगर के रानीबाग मोहल्लें में कच्चें मकान का छत ढह जाने से मकान में सो रहे लोग बालबाल बचे अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। कटरा कोतवाली क्षेत्र के रानीबाग मुहल्ला निवासी नज्जू खां और उनका पूरा परिवार रहता है। मंगलवार की बीती रात मकान के उपरी तल पर निर्मित कच्चें खपरैल युक्त कमरे की छत अचानक देखते ही देखते ढह गई। यह तो संयोग रहा कि ढहने से एक मिनट पहले उक्त मकान में उनका बेटा शानू और बहू फरीदा बेगम और उसके दो छोटे-छोटे बच्चें सोये हुए थे जो कमरे से बाहर आ गए थे अन्यथा एक बड़ी घटना के होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। मकान का छत ढह जाने से जहां उन्हें खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है वहीं मलवे में दब कर घर गृहस्थी का काफी समान भी नष्ट हो गया है जिससे परिवार के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। बताते चले कि कबाड़ एकत्र कर किसी प्रकार घर परिवार का खर्च चलाने वाले शानू की माली हालत अत्यन्त ही जर्जर होनी बताई जा रही है। ऐसी दशा में छत को ढक पाना भी उसके लिए कठिन हो चला है परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger