सडक पर फैला कीचड व गंदगी
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। सडक पर कीचड व जलभराव से नागरिक हलकान हैं। कई बार तहसील दिवस व नगर पालिका में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण बरसाती पानी सडक पर भर गया है। जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
मोहल्ला बीबी चिमनी व दीदारगंज निवासी नागरिकों ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि सडक निर्माण में लापरवाही बरती गई और नाली नहीं बनाई गई। जिस कारण घरों व बरसात का पानी सडक पर भर रहा है। सडक पर फैले कीचड की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। महिलाओं का पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। अधिक बरसात होने पर घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका, तहसील दिवस व अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गंदगी के कारण मोहल्ले में बीमारियां फैलने का खतरा बढता जा रहा है। नागरिकों ने जांच कर सडक को मानक के अनुरूप बनवाए जाने की मांग की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook