Ads (728x90)

ध्वस्त पडा शौचालय

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। जहां एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए करोडो अरबों रूपए पानी की तरह बहा रही हैं। वहीं मानकों को ताक पर रखकर बनाए गए शौचालय ओडीएफ से पहले ही ध्वस्त होने लगे। जिससे जिला पंचायत राज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।

सदर कोतवाली के गुमटिया गांव निवासी बनवारी लाल का शौचालय हल्की बरसात में ही ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों की मानें तो शौचालय निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है। घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होने से शौचालय ध्वस्त हो गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना था कि शौचालय के निकट जल भराव होने के कारण शौचालय ध्वस्त हो गया है। इससे ग्रामीण को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने ध्वस्त शौचालय में इस्तेमाल की गई निर्माण सामग्री की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger