अलवर पुलिस एक के बाद एक आपराधिक मामले खोलती जा रही है। गुरुवार को भी पुलिस ने सॉफ्ट टारगेट को बेवकूफ बनाकर ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में ठगी के अन्य मामले भी खुलने की उम्मीद है।
पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को स्कीम संख्या दो निवासी पूर्व लेखाधिकारी विष्णुदत्त शर्मा ने मामला दर्ज कराया कि वह रोड नंबर दो स्थित एसबीआई बैंक से 15000 रुपए निकालकर वापिस आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक युवक बाइक पर आया और उसने उनसे बहरोड़ जाने का रास्ता पूछा। इतने में ही एक और युवक वहां आया और उसने बाइक सवार से पूछा कि वह क्या करता है। युवक ने बताया कि वह लॉटरी निकालता है। दोनों ने बातों ही बातों में विष्णुदत्त शर्मा को फंसा लिया और लॉटरी निकालने के नाम पर उनके 15000 रुपए ले भागे। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो युवकों की पहचान हो गई। इस पर पुलिस ने जाल बिछाया और मुखबिरों की सूचना के आधार पर प्रेम प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र नंदराम कुम्हार निवासी वार्ड नंबर 14, खैरथल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अलवर और जयपुर के कई थानों में इस तरह के मामले दर्ज हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook