अलवर, हिन्दुस्तान, की आवाज,चंद्रमोहन गुप्ता
चंद्रमोहन गुप्ता, अलवर । बिजली निगम की ओर से विभाग के खंबों का गैरकानूनी ढंग से उपयोग कर रहे केबल ऑपरेटर्स को निगम ने नोटिस जारी कर केबल के तार एवं खंबे पर लगे उपकरण तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए है। बिजली निगम के टाउन हॉल, बिजली घर चौराहा, काली मोरी, टैल्कों चौराहा, लाल डिग्गी एवं एमआईए स्थित कार्यालयों में कार्यरत्त सहायक अभियंताओं की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि निर्धारित समय में बिजली के खंबों पर से केबल नेटवर्किंग के तार व सम्बंधित उपकरण नहीं हटाए गए तो केबल ऑपरेटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सूत्रों का कहना है कि कुछ सहायक अभियंता ने नोटिस देने में भी पक्षपात कर रहे है। भ्रष्ट्राचार के चलते बड़े नेटवर्किंग कारोबारियों को छोड़कर छोटे-छोटे केबल ऑपरेटर्स को ही नोटिस जारी किए जा रहे है। पक्षपात की शिकायत पर सहायक अभियंता बहाना बना रहे है कि उन्हे सभी केबल ऑपरेटर्स के नाम व पते मालूम नहीं है। जिनके नाम व पते की जानकारी है उन्हे नोटिस दे दिए गए हैं। बाकि बचे केबल ऑपरेटर्स को भी शीघ्र नोटिस जारी किए जाएंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि सहायक अभियंता केबल नेटवर्किंग व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ मधुर सम्बंध बनाए रखने के लिए पहले भी केवल नोटिस जारी करने तक ही सीमित रहे। नोटिस के बाद खंबे से तार आदि हटाने की कार्रवाई नहीं की गई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook