अलवर, हिन्दुस्तान, की आवाज,चंद्रमोहन गुप्ता
अलवर अवैध खनन वाहन चोरी सहित अपराध नियंत्रण में भले ही अलवर पुलिस खास नहीं कर सकती लेकिन माल खाने के निस्तारण में यह पूरे प्रदेश के लिए नजीर बनी हुई है पुलिस ने केवल 5 मार्च में मालखानों में वर्षों से जमा 9:30 हजार से अधिक माल का निस्तारण किया है पुलिस के मालखाने में जमा मल का समय समय पर निस्तारण नहीं होने से अलवर सहित प्रदेश के सभी थाने गोदाम बने हुए थे अलवर के कई थानों में तो पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह तक नहीं थी कोतवाली में जवानों में छत्र तक भर गई कैसे में अलवर पुलिस ने न्यायपालिका से समन्वय स्थापित कर एक अभिनव की शुरुआत की पुलिस ने न्यायपालिका के सहयोग से थानों में जमा माल का निस्तारण शुरू किया और 5 माह की अवधि में लगभग 10000 साल का निस्तारण कर राजस्थान की मिसाल पेश की
माल जप्ती में सबसे ज्यादा भरी थी कोतवाली
मैं जब तुम आलसी शहर कोतवाली सबसे ज्यादा भरी हुई थी कोतवाली में माल को रखने की जगह नहीं बची थी स्थिती यह थी कि कोतवाली की छत पर परिसर में जब तू बाहर खड़े थे इस से पुलिसकर्मी छत पर नहीं जा सकते थे कोतवाली के बाद सबसे विकेट स्थिति भिवाड़ी थाने की थी यहां भी 1340 वाहन सहित अंय सामान थाने में जमा था इसकी चौकीदारी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी सदर थाना पुलिस को तो जब तुम हाल की दिवाली के लिए थाना परिसर में बॉउंड्री तक करानी पड़ी
मालखाना निस्तारण में अलवर पुलिस ने काफी अच्छा काम किया है इसका बहुत बड़ा श्रेय पूर्व जिला जज हेमंत जैन एवं न्यायपालिका को जाता है यह न्याय पालिका व पुलिस के संबंध में से संभव हो सका यह सभी जिलों के लिए उदाहरण है हमने मैसेज पांचवा में 10000 माल का निस्तारण किया है अगले 6 माह में थानों में जमा शेष माल का निस्तारण हमारा लक्ष्य है इस से जिले के थानों की स्थिति काफी सुधार होगा
राहुल प्रकाश जिला पुलिस अधीक्षक अलवर
10 थानों में था सबसे अधिक जब तू सामान
कोतवाली 1534
भिवाड़ी 1340
एम आई ए 1201
सदर थाना 1142
तिजारा 986
खैरथल 978
मालाखेड़ा 934
बहरोड़ 902
नौगांवा 900
किशनगढ़ बास 844
।।। कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में हुई तारीफ।।
हाल में जयपुर में आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अलवर पुलिस के कार्य की तारीफ की कॉन्फ्रेंस में अलवर पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री को मालखाना निस्तारण की प्रगति से अवगत कराया इस पर मुख्यमंत्री ने अन्य जिला पुलिस को भी अलवर पुलिस से नसीहत लेने की सीख दी
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
अलवर अवैध खनन वाहन चोरी सहित अपराध नियंत्रण में भले ही अलवर पुलिस खास नहीं कर सकती लेकिन माल खाने के निस्तारण में यह पूरे प्रदेश के लिए नजीर बनी हुई है पुलिस ने केवल 5 मार्च में मालखानों में वर्षों से जमा 9:30 हजार से अधिक माल का निस्तारण किया है पुलिस के मालखाने में जमा मल का समय समय पर निस्तारण नहीं होने से अलवर सहित प्रदेश के सभी थाने गोदाम बने हुए थे अलवर के कई थानों में तो पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह तक नहीं थी कोतवाली में जवानों में छत्र तक भर गई कैसे में अलवर पुलिस ने न्यायपालिका से समन्वय स्थापित कर एक अभिनव की शुरुआत की पुलिस ने न्यायपालिका के सहयोग से थानों में जमा माल का निस्तारण शुरू किया और 5 माह की अवधि में लगभग 10000 साल का निस्तारण कर राजस्थान की मिसाल पेश की
थानों में जमा थे 20150 आइटम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के अनुसार 15 फरवरी 2017तक जिले के विभिन्न थाने जब तुम्हार की संख्या 20185 थी पुलिस ने इस के बाद निस्तारण की प्रक्रिया शुरु की केवल 5 माह की अवधि में पुलिस ने थानों में जमा 9661 सामान का निस्तारण किया इस से जिले के थानों के मालखाने लगभग आधी रह गए और सामान से अटैक थाने में जगह जगह हो गई उन्होंने बताया कि इस 5 माह की अवधि में जिले के थानों में 4257 सामान और जमा हुआ वर्तमान में थानों के मालखाने में 14792 आइटम और पढ़े हैं जिनका निस्तारण आगामी 6 माह में हो जाएगामाल जप्ती में सबसे ज्यादा भरी थी कोतवाली
मैं जब तुम आलसी शहर कोतवाली सबसे ज्यादा भरी हुई थी कोतवाली में माल को रखने की जगह नहीं बची थी स्थिती यह थी कि कोतवाली की छत पर परिसर में जब तू बाहर खड़े थे इस से पुलिसकर्मी छत पर नहीं जा सकते थे कोतवाली के बाद सबसे विकेट स्थिति भिवाड़ी थाने की थी यहां भी 1340 वाहन सहित अंय सामान थाने में जमा था इसकी चौकीदारी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी सदर थाना पुलिस को तो जब तुम हाल की दिवाली के लिए थाना परिसर में बॉउंड्री तक करानी पड़ी
मालखाना निस्तारण में अलवर पुलिस ने काफी अच्छा काम किया है इसका बहुत बड़ा श्रेय पूर्व जिला जज हेमंत जैन एवं न्यायपालिका को जाता है यह न्याय पालिका व पुलिस के संबंध में से संभव हो सका यह सभी जिलों के लिए उदाहरण है हमने मैसेज पांचवा में 10000 माल का निस्तारण किया है अगले 6 माह में थानों में जमा शेष माल का निस्तारण हमारा लक्ष्य है इस से जिले के थानों की स्थिति काफी सुधार होगा
राहुल प्रकाश जिला पुलिस अधीक्षक अलवर
10 थानों में था सबसे अधिक जब तू सामान
कोतवाली 1534
भिवाड़ी 1340
एम आई ए 1201
सदर थाना 1142
तिजारा 986
खैरथल 978
मालाखेड़ा 934
बहरोड़ 902
नौगांवा 900
किशनगढ़ बास 844
।।। कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में हुई तारीफ।।
हाल में जयपुर में आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अलवर पुलिस के कार्य की तारीफ की कॉन्फ्रेंस में अलवर पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री को मालखाना निस्तारण की प्रगति से अवगत कराया इस पर मुख्यमंत्री ने अन्य जिला पुलिस को भी अलवर पुलिस से नसीहत लेने की सीख दी
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook