केंद्रीय रास्ता मंत्री नितीन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट।
भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज. एम हुसेन
भिवंडी। ठाणे - भिवंडी क्षेत्र में प्रतिदिन यातायात बाधित की समस्या बनी रहती है जिससे मुक्ति पाने के लिए पूर्व कई महीनों से सासंद कपिल पाटिल प्रयास कर रहे थे .इस क्षेत्र के खाडी भाग में ' इन लॅन्ड वॉटर ट्रान्सपोर्ट ' शुरु करके यातायात समस्या का समाधान करने के लिए मांग केंद्रीय रास्ता यातायात मंत्री नितीन गडकरी के समक्ष ज्ञापन देकर किया था .उक्त महत्वाकांक्षी प्रकल्प की शुरुआत जल्द ही किए जाने की सूचना गत सोमवार को परिवहन मंत्रालय से केंद्रीय यातायात मंत्री नितीन गडकरी ने दी है . उक्त संदर्भ में केंद्रीय रास्ते यातायात मंत्री नितीन गडकरी के साथ सासंद कपिल पाटिल की महत्वपूर्ण बैठक परिवहन मंत्रालय में आयोजित की गई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया है .इस महत्वपूर्ण प्रकल्प में कल्याण पश्चिम एवं दिवे –अंजूर इन दो स्थानों पर जेटी प्रवासियों के रूकने की जगह तैयार की जाएगी जिससे नागरिकों को यातायात में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी ऐसा विश्वास सांसद कपिल पाटिल ने व्यक्त किया है .भिवंडी ,कल्याण ,ठाणे शहर के परिसर के विकास के लिए यातायात की बडी समस्या है इसलिए कल्याण से भिवडी ठाणे मार्ग वसई तक जल यातायात शुरु करने की मांग सांसद कपिल पाटिल ने नितीन गडकरी से की थी . इसी प्रकार से ठाणे महानगरपालिका ने उक्त प्रकल्प को परिवहन मंत्रालय में गत सोमवार को प्रस्तुत किया .इस बाबत सकारात्मक भूमिका लेते हुए ठाणे महानगरपालिका ने इस प्रकल्प सविस्तर अंतिम अहवाल तयार करण्याचे आदेश नितीन गडकरी यांनी दिले असून या महत्वाकांक्षी प्रकल्पाचा पहिला टप्पा भिवंडी लोकसभा मतदार संघातून सुरु होणार असून कल्याण पश्चिम आणि दिवेअंजूर या दोन ठिकाणी प्रवासी थांबे देण्यात येणार आहेत.या प्रकल्पासाठी 452 कोटी खर्च अपेक्षित असून केंद्र सरकार या प्रकल्पाचा 50 टक्के खर्च करणार असल्यामुळे लवकरच कल्याण भिवडी सोबतच ठाणे परिसरातील नागरिकांना प्रवासाचा नवा पर्याय उपलब्ध होणार असून शहर विकासाला गती मिळणार असल्याचा विश्वास खासदार कपिल पाटील यांनी व्यक्त केला आहे.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook