Ads (728x90)

वसई,हिन्दुस्तान की आवाज,राधेश्याम सिग


वसई, वसई महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के लोगो ने पाकिस्तानी सिंगर मिक्का सिंग का जाहिर निशेध किया। मिक्का सिंह 12 अगस्त को अमेरिका में मेरा पाकिस्तान का गाना गानेवाला है ।और इस गाने से जो पैसा मिलेगा । ओ भारत को नहीं बल्कि पाकिस्तान को देगा। इस लिए वसई विरार शहर में मनसे के कार्यकरतो ने मिक्का सिंह का विरोध किया व मिक्का सिंह का पुतला फूंका चेहरा पर कालिक पोती चपल से मारा मनसे कार्यकर्ताओ ने मिक्का सिंह मुर्दा बाद ,मिक्का सिंह हाय हाय यह कहा की खाता है भारत का और गाता है पाकिस्तान का ऐसे कलाकारों को भारत में घुसने न दीया जाय ।हमारे यहाँ कमा कर हमारे पेसे से पाकिस्तान का मदत करना उस पैसे से आतंकबादी हमको और हमारे सेना को ही गोली मारो ये नही चलेगा मनसे ने कहा की अगर सरकार इनको वापस आने भी देती है। तो हम मनसे वाले मिक्का सिंह को महाराष्ट्र में माइक नहीं पकड़ने देगे चाहे कुछ भी हो जाये और भारत सरकार को इन लोगो को देशद्रोह साबित करके भारत में न घुसने दे ।जिसके कारण इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना द्वारा शनिवार 11 बजे वसई पश्चिम स्थित मानिकपुर एसटी डेपो के समीप सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जाहीर निषेध किया । इस कार्यक्रम का नेतृत्त्व मुख्यरूप से जयेन्द्र पाटिल. विजय माडवकर. प्रफुल पाटिल. मिलिंद सालवी. स्वप्निल नर, जुबैर पठान, जैनेन्द्र पाटिल, सरोज खान, हितेश शिवतारे, विद्या पवार, विवेक केलुस्कर, भाऊ सुर्वे, अनुप्रिता मिस्त्री, मासक मैडम, नितिन मोरे, जितेंद अग्रवाल , नालासोपारा शहर सचिव राज नागरे सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger