Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी के कोंबडपाडा अजय नगर क्षेत्र स्थित पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी १५ अगस्त के अवसर पर नारी एकता समाज सेवा संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक लवलेश सुतार व संस्थापक अध्यक्षा नीलम एल.तिवारी के नेतृत्व में विधवा महिलाओं को साडियां तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोट बुक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लवलेश सुतार की माताजी सूरज कली के शुभहस्तों दीप प्रवजलित कर के किया गया, कार्यक्रम के समारोह अध्यक्ष महाराष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष पर्यावरण विभाग कांग्रेश कमेटी परवेज खान, मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य सुगंधा ताई टावरे,सचिव भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी जकी महबूब अंसारी ,समाज सेविका स्वाती दीपक त्रिवेदी, आदि मान्यवरों की उपस्थिति मे २६० विधवा महिलाओं को साडियां और जरूरतमंद १०० विद्यार्थियों को नोट बुक वितरण किया गया! बतादे की पिछले कई वर्षों से सत्य वार्ता टीवी न्यूज व विश्व का सामना के वर्धापन दिवस पर तथा अब तीन वर्षो से लगातार संस्था द्वारा संपादक व संयोजक लवलेश सुतार और संपादिका व संस्थापक अध्यक्षा नीलम एल. तिवारी द्वारा किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम मे पत्रकार s7 TV news के संपादक सुरेन्द्र तिवारी,रवि तिवारी, जनता की आवाज के संपादक फहीम फारुकी,मुंबई से रेलवे टाइम्स के सलाहकार संपादक संतोष पांडे,पत्रकार अर्विंद जैसवार,मुन्ना अंसारी,आदि मान्यवर उपस्थित थे आये हिए सभी मान्यवरो का स्वागत सत्कार लवलेश सुतार और मधुमाला गड्डम के हाथो किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने आयोजक मंडल की सराहना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का सूत्रसंचावन सूरज लोक के संपादक सूरज पाल यादव ने किया। आभार प्रदर्शन लवलेश सुतार ने किया।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger