Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित थाईबॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें ठाणे जिला थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा चयनित चार बच्चों ने भाग लिया और चारों विजयी हुए हैं। उक्त चारों विजेताओं में एक को गोल्ड मेडल तथा तीन को सिल्वर मेडल देकर पुरस्कृत किया गया है जिसमें टिरीसा विजय शर्मा 7 वर्षीय बच्ची ने गोल्ड मेडल तथा फैजान अब्दुर्रशीद शेख 15, किरन शांताराम म्हस्कर 15,ज्योति शांताराम म्हस्कर 13 ने सिल्वर मेडल प्राप्त करने में सफल रहे। इनके साथ एशियन रेफरी मधुबाबु एन गौडा, अफरोज गाजी सलाहुद्दीन शेख तथा विजय आर शर्मा भी उक्त स्पर्धा में सहभागी थे। उक्त विजेताओं का भिवंडी आगमन पर कोनार्क आर्केड स्थित डोमिनोज पिज्जा सेंटर में उडान सोशियल एक्टिविटी, अदा अकादमी तथा भिवंडी तेलुगू मंच ने संयुक्त रूप से भव्य स्वागत किया, उक्त अवसर पर थाईबॉक्सिंग के जिला सचिव सैयद अयाज अहमद, उडान सोशियल एक्टिविटी के भिवंडी अध्यक्ष रहीम शेख, अदा अकादमी के अध्यक्ष सुल्तान कुरैशी तथा भिवंडी तेलुगू मंच के अध्यक्ष श्रीनिवास सिरीमल्ले, शिक्षिका अर्चना नंदाल तथा अभिभावक आदि उपस्थित थे। उक्त स्वागत समारोह में सैयद अयाज अहमद व श्रीनिवास सिरीमल्ले ने विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ बधाई देते हुए कहा कि यह जीत केवल आप की नही बल्कि हम सब की है और भिवंडी, ठाणे व महाराष्ट्र की है हमें आप लोगों पर गर्व है।हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि भविष्य में देश विदेश में आयोजित स्पर्धाओं में भाग लेंगे और अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने में सफल होंगे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger