पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के गैबीनगर क्षेत्र के रहने वाले तहजीब शेख का स्थानीय शांतीनगर क्षेत्र स्थित जब्बार कंपाउंड में पावरलूम कारखाना व ऑफिस है।रविवार की रात एक बजे के बाद अज्ञात चोरों ने इनके बंद आफिस में लगे ताले की कुंडी काट कर उसमें रखे तैयार कच्चे कपड़े का 65 ताखा रात में टेंपो में भरे और लेकर फरार हो गए।जिसकी कीमत सवा दो लाख रुपया बताई गई है ।जब सुबह आफिस में काम करने वाला स्टॉफ काम पर आया तो उन्हें बंद कारखाना आफिस खुला मिला और उसमें रखे कपड़े गायब थे। उक्त घटना की सूचना तहजीब शेख को दी,सूचना मिलते ही तहजीब शेख ने तत्काल इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर आफिस के अगल बगल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर टेम्पो व चोर की तलाश शुरू कर दी है।बंद कारखाना आफिस में हुई चोरी के बाद कपड़ा व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। सूत्र बताते है कि उक्त क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी कारखाना के आफिस से कपड़े के ताखा की चोरी होती रहती है। परंतु पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण बंद आफिस से कपड़े का ताखा चुराने वाले गिरोह सक्रिय है जिससे पावरलूम कारखाना धारकों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
बंद ऑफिस का ताला काट कर सवा दो लाख रुपये के कपड़े की चोरी।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के गैबीनगर क्षेत्र के रहने वाले तहजीब शेख का स्थानीय शांतीनगर क्षेत्र स्थित जब्बार कंपाउंड में पावरलूम कारखाना व ऑफिस है।रविवार की रात एक बजे के बाद अज्ञात चोरों ने इनके बंद आफिस में लगे ताले की कुंडी काट कर उसमें रखे तैयार कच्चे कपड़े का 65 ताखा रात में टेंपो में भरे और लेकर फरार हो गए।जिसकी कीमत सवा दो लाख रुपया बताई गई है ।जब सुबह आफिस में काम करने वाला स्टॉफ काम पर आया तो उन्हें बंद कारखाना आफिस खुला मिला और उसमें रखे कपड़े गायब थे। उक्त घटना की सूचना तहजीब शेख को दी,सूचना मिलते ही तहजीब शेख ने तत्काल इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।पुलिस ने मामला दर्ज कर आफिस के अगल बगल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर टेम्पो व चोर की तलाश शुरू कर दी है।बंद कारखाना आफिस में हुई चोरी के बाद कपड़ा व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। सूत्र बताते है कि उक्त क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी कारखाना के आफिस से कपड़े के ताखा की चोरी होती रहती है। परंतु पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण बंद आफिस से कपड़े का ताखा चुराने वाले गिरोह सक्रिय है जिससे पावरलूम कारखाना धारकों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
Post a Comment
Blogger Facebook