Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक सर्वोच्च संस्था सदभावना मंच भिवंडी की स्थापना की है जिसका उद्देश्य है आपसी मेलमिलाप, अमन शांति व न्याय एवं भाईचारा को बढाने तथा नागरिकों के मूलभूत अधिकारों के लिए प्रयास करने के लिए वचनबद्धता । विविध धर्म व रीति रिवाजों के लोग एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं विविधता में एकता ही भारत की विशेषता और ताकत है परंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमारी अखण्डता व एकता को छिन्न भिन्न करने के लिए असफल प्रयास कर रहे हैं।हम सभी लोग सदभावना मंच भिवंडी के तत्वावधान में भिवंडी शहर में शांति, न्याय तथा एकता को कायम रखने के लिए संघटित हुए हैं।
> गौरतलब है कि भिवंडी शहर में गणेशोत्सव व बकरा ईद यह दोनों त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह परम्परा कायम रहे इसके लिए मंच हर संभव प्रयासरत है। सदभावना मंच भिवंडी के शिष्टमंडल ने उक्त दोनों त्योहार के उपलक्ष्य में भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत गणेश विसर्जन के लिए निर्धारित मार्ग को गड्ढा मुक्त करके अच्छी सडकें बनाई जाए ताकि गणेशोत्सव व बकरा ईद सफलता पूर्वक अमन व शांति के साथ संपन्न हो सके, भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत बकरा ईद मनाने के लिए निर्धारित कुर्बानी सेंटर की साफ सफाई के लिए आवश्यक कर्मचारियों का प्रबंध करके बकरा ईद के दिन समय पर साफ सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए ताकि भिवंडी की शांति प्रिय जनता को विशेष रूप से अन्य समाज के बंधुओं की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। उक्त प्रकार की मांग सदभावना मंच भिवंडी के पदाधिकारियों ने भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी से मनपा मुख्यालय स्थित महापौर कार्यालय में भेंटवार्ता कर उन्हें ज्ञापन सौंप कर की है जिसे महापौर ने स्वीकारते हुए त्योहार पूर्व उक्त कार्य को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया है । उक्त अवसर पर संयोजक मोमिन रियाज ताहिर, सुरेश म्हसके, कॉ विजय कांबले, गुणवंत शिंदे, डॉ इंतेखाब शेख, डॉ जावेद शाहजहां, मुफ्ती मोहम्मद हुजैफह, मौलाना औसाफ फलाही, मौलाना सैयद इजहार हुसेन जैदी, मौलाना इम्तियाज फ्लाई,मोमिन मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद सलीम, अनवर अली अंसारी, जाहिद अंसारी आदि उपस्थित थे

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger