Ads (728x90)

मुंबई / संवाददाता

मुंबई में  मराठी समाज का  मराठा क्रांती मोर्चा को  राज्य की सभी  प्रमुख राजनेतिक पार्टियों ने समर्थन घोषित किया. इन राजनेतिक पार्टी समर्थन देने के बजाये उन पार्टियों के विधायक विधानसभा में   मराठा आरक्षण का प्रस्ताव  मंजूर करे यह कहते हुवे मोर्चाकरने वालो ने  मोर्चा के मार्गपर लगाये गए झंडे  और बॅनर्स फाडकर फेक दिया. मोर्चा के दरम्यान भाजपा विधायक आशिष शेलार के  धक्कामुक्की भी किये जाने का समाचार है.
मराठा क्रांती मोर्चा भायखळा रानी बाग से  आझाद मैदान इस मार्ग से जाने वाला था. इसलिए  भायखळा के रास्ते पर   भाजपा, शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और जनता दल युनायटेड इन पार्टियों ने लगाये  झंडे, बॅनर उतारकर मोर्चाकरने वालो ने  उसे फाड़कर फेक दिया. मराठा क्रांती मोर्चा को साथ देने वाला   शिवसेना का  जीजामाता उद्यान के सामने  बॅनर मोर्चाकरने वालो ने  उतरवाया. राजकीय पार्टी उनके नेताओ को मोर्चा में शामिल होना हो तो राजनेता के तोर पर नही,   सामान्य मोर्चाकरने वालो की तरह   सामील हो यह आयोजक की तरफ से घोषित किया गया था. मोर्चा में शामिल होने वाले  राजकीय नेताओ को घोषित कर  मोर्चा में राजनीती करने पर  प्रतिबंध किया गया. सिर्फ राजनीती का लेबल बाजु में रखकर   काँग्रेस के  प्रदेश अध्यक्ष सांसद अशोक चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक नारायण राणे, विधायक भाई जगताप, विधायक नितेश राणे, निलेश राणे मोर्चा में शामिल हुवे थे. सांसद संभाजीराजे छत्रपती भी सुरूवात से ही  मोर्चा में  सामील हुवे थे.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger