Ads (728x90)

गृहनिर्माण मंत्री के वजह से मुख्यमंत्री फिर परेशान



मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख


मुंबई,गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता के वजह से पहले ही परेशानी में पड़े मुख्यमंत्री की और परेशानी बड़ने वाली है. पालिका चुनाव के समय भाजपा के उम्मीदवार को जिताने के लिए विद्याविहार स्थित तानसा पाइपलाइन के पास के ४०० प्रकल्पग्रस्त झोपडीधारको को मुख्यमंत्री के हाथो कुर्ला स्थित एचडीआयएल एसआरए इमारत में घर दिया था. अब यह घर खाली करने के लिए मनपा ने नोटीस भेजा है इससे प्रकल्पग्रस्तो में भारी तीव्र क्रोध व्यक्त करते हुवे इन निवासियों ने मनपा के घाटकोपर स्थित एन वॉर्ड कार्यालयपर गुरुवार को मोर्चा निकला. उक्त समय प्रकल्पग्रस्तो को फसाने वाले मुख्यमंत्री, गृहनिर्माण मंत्री और पालिका अधिकारियो के विरोध में फसाये जाने और इस स्थान के निवासी मागासवर्गीय होने के कारण ऍट्रोसिटी नियम में अपराध दर्ज करने की चेतावनी निवासियों ने दिया है.


बता दे की उच्च न्यायालय के आदेशपर , महापालिका ने लाटरी निकालकर कुल १ हजार २०० प्रकल्पग्रस्तो में से ४०० प्रकल्पग्रस्तो को कुर्ला में घर दिया था. उस समय अधिकार पत्र मिलने के बाद , निवासियों ने एचडीआयएल के पास से एनओसी प्रमाणपत्र लेकर, घर में सजावट की सुरुवात की, और बिजली बिल , राशनकार्ड, गॅस कनेक्शन, आधार कार्ड इस तरह सभी कागजात प्राफ्त किया. अनेक प्रकल्पग्रस्तो के बच्चे नजदीक के स्कुल और महाविद्यालय में शिक्षा ले रहे है. मात्र, और इस परिस्थिती में महापालिका ने २५ जुलाई को घर खाली करने की नोटीस भेजी है. जिससे नागरिको में क्रोध की भावना निर्माण हुई है. इसलिए निवासीयो ने उच्च न्यायालय में याचिक भी दाखिल की है इसकी सुनावई ४ अगस्त को होने वाली है. न्यायालय की लढाई के साथ साथ प्रकल्पग्रस्तो ने सडक पर लढाई की सुरुवात की है. इसी का एक भाग कहकर गुरुवार को मनपा से जवाब मांगने के लिए एन विभाग कार्यालयपर मोर्चा निकला गया.

उक्त मोर्चा के समय स्थानिक विधायक तथा गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता व भाजपा सरकार "चोर है" का नारा लगा रहे थे, राज्य में फडणवीस सरकार नही है फसाने वाली सरकार है, हमारे नगरसेवक को खोजकर दे, घाटकोपर के विधायक ने विद्याविहार के ४०० निवासियों को कोहिनूर में दिया खट्टी गाजर इस तरह का फलकहाथ में लेकर सेकड़ो नागरिक कुर्ला एचडीआयएल से एन विभाग कार्यालय तक पैदल चलकर आये थे. २८ दिसम्बर २०१६ को राज्य के गृहनिर्माण मंत्री की उपस्थिती में मुख्यमंत्री के हाथो सुबह ४ बजे तक हमे चाभी वितरण किया गया. यह चाभी वितरण का कार्यक्रम पालिका ने आयोजित किया था. ७ महीने के बाद हमारा घर पालिका वापस लिए जाने का हम जवाब मांगने के लिए मोर्चा काढला निकाले जाने की जानकारी अमित खरात ने दिया. इस दरम्यान मोर्चा की तरफ से अमित खरात, सुभाष खुरंगळे, सुधाकर वाडकर ने सहाय्यक आयुक्त भाग्यश्री कापसे से मुलाकात कर मांग का निवेदन दिए जाने और इसको वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जाने का आश्वासन कापसे ने दिया यह खरात ने कहा.

मुंबई महापालिका चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार पराग शाह को विजयी करने के लिए हमारे मत की आवश्यकता थी. हमारा मत निर्णायक होने से हमे एसडीआयएल में घर दिया गया. इसके लिए भाजपा के स्थानिक विधायक व गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने अगुवाई किया था. हमारा वोट मिलने से पराग शाह नगरसेवक चुनाव विजयी होने के बाद अब हमारा घर से निकाला जा रहा है. हमे पूरी तरह फसाया गया है. तानसा प्रकल्पग्रस्तो ने मुख्यमंत्री, गृहनिर्माण मंत्री, पालिका के उपायुक्त नरेंद्र बर्डे, एन विभाग के तत्कालीन प्रभारी सहाय्य्क आयुक्त सुधांशु द्विवेदी, सब इंजिनियर जगताप ने फसाया है इसलिए इन सबके विरोध में फसाये जाने का अपराध दर्ज करने वाले है . इस स्थानपर ७० प्रतिशत निवासी मागासवर्गीय होने से ऍट्रोसिटी कानून में भी अपराध दर्ज करेगे यह खरात ने दिया है.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger