Ads (728x90)

मुंबई / संवाददाता


मुंबई महानगरपालिका आयुक्‍त अजोय मेहता के आदेश पर उप आयुक्त (अतिक्रमण निर्मूलन) रणजित ढाकणे के मार्गदर्शन में आज ३१ जुलाई , २०१७ को अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते ने उप अनुज्ञापन अधीक्षक (पश्चिम उपनगरे) प्रकाश जाधव के मार्गदर्शन में बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में शहर और उपनगर के लगभग ५९१ फेरीवालो पर अवैध रूप से खाद्यपदार्थ बनानेवाले और बेचनेवालो पर जोरदार कारवाई की गयी है.


महानगरपालिका दिए गये सुचना के अनुसार ए, बी, सी, डी व ई विभाग में कुल २०३ अवैध फेरीवालो पर यह कारवाई की गयी है. इसमें ४७ चार पहिये वाली हाथ गाडिया , ८२ गेस सिलेंडर्स और अन्य ७४ अनधिकृत माल जप्‍त किया गया. उप अनुज्ञापन अधीक्षक (प्रभारी) सुनील फणसे के नेतृत्व में एफ/दक्षिण, एफ/उत्तर, जी/दक्षिण, जी/उत्तर विभाग में ७० अवैध फेरीवाले / विक्रेताओ के विरुद्ध जोरदार कारवाई की गयी है. इसमें २७ चार पहिये वाली हाथ गाडिया, २० सिलेंडर्स और अन्य २९ अनधिकृत माल जप्‍त किया गया. उप अनुज्ञापन अधीक्षक (शहर) निला वि. पतंगे के नेतृत्व में पी/उत्तर, के/पश्चिम व पी/दक्षिण विभाग में ४७ अनधिकृत फेरीवाले / विक्रेताओ के विरुद्ध जोरदार कारवाई की गयी. इसमें १८ चार पहिये वाली हाथ गाडिया, १० सिलेंडर्स और अन्य १९ अनधिकृत माल जप्‍त किया गया. अनुज्ञापन अधीक्षक शरद बांडे के नेतृत्व में एच/पूर्व, एच/पश्चिम और के/पूर्व विभागातील ९९ अनधिकृत फेरीवाले / विक्रेताओ के विरुद्ध कारवाई की गयी. इसमें २१ चार पहिये वाली हाथ गाडिया, २६ सिलेंडर्स और अन्य ५२ अनधिकृत माल जप्‍त किया गया. वरिष्‍ठ निरिक्षक (अनुज्ञापन) नुतन जाधव के नेतृत्व में आर/मध्‍य, आर/उत्तर और आर/दक्षिण विभाग में ७२ अनधिकृत फेरीवालो के विरुद्ध कार्यवाई की गयी. इसमें १३ चार पहिये वाली हाथ गाडिया, १५ सिलेंडर्स और अन्य ४४ अनधिकृत माल जप्‍त किया गया. सहायक अनुज्ञापन अधीक्षक दिलीप राव के नेतृत्व में ४६ अनधिकृत फेरीवाले / विक्रेताओ के विरुद्ध कारवाई की गयी. इसमें ४ चार पहिये वाली हाथ गाडिया, १७ सिलेंडर्स और अन्य २५ अनधिकृत माल जप्‍त किया गया. और सह अनुज्ञापन अधीक्षक सिद्धार्थ बनसोडे के नेतृत्व में ५४ अनधिकृत फेरीवाले / विक्रेताओ के विरुद्ध कारवाई की गयी. इसमें १३ चार पहिये वाली हाथ गाडिया, १२ सिलेंडर्स और अन्य २९ अनधिकृत माल जप्‍त किया गया .

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger