-प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर बैठक कर जताई गई चिंता
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरीमीरजापुर। इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन की शुक्लहा में हुई बैठक में बलिया में दिन दहाड़े छात्रा की गला रेतकर की गई हत्या की घटना की तीव्र निंदा करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार की कड़ी आलोचना की गई। वक्ताओं ने कहा कि जिस पर से दिन दहाड़े प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये दिन घटनाये घटित हो रही है उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में कानून का राज न होकर अपराधियों और मनचलों का राज चल रहा है। बलिया की घटना की इसकी बानगी मात्र है। कहा प्रदेश में भले ही योगी राज हो लेकिन बढ़ते अपराधों को देख यह जरा भी नहीं लग रहा है प्रदेश में सत्ता परिर्वतन हो चुका है। आये दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने में हत्या, लूट, बलात्कार इत्यादि की घटनाओं का होना आम हो चला है ऐसे में प्रदेश वासी दहशत के साये में जीने के विवश हो गए है। खासकर के महिलाओं और छात्राओं का तो और भी बुरा हाल हो उठा है। घर से बाहर निकलने में उन्हें सौ बार सोचना पड़ रहा है। इस दौरान फिरोज खान, छोटेलाल तिवारी, दुर्गाप्रसाद, मनीष कुमार, जोखनराम, विजेन्द्र पांडेय, राजन विश्वकर्मा, राजकुमार, मनोरमा, भरत राम, अशोक पुरी, महराम आदि ने अपराधियों और मनचलों पर कठोर दंडनात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपट जाए अन्यथा स्थिति जटिल होने से कोई भी रोक नहीं सकता।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook