Ads (728x90)

विरार,हिन्दुस्तान की आवाज,राधेश्याम सिग

विरार, स्वातंत्र्य दिवस के अवसर पर पालघर जिल्हा सेवाभावी संस्थेने 15 आँगस्ट 2017 के सुबह ठिक 8.00 बजे पालघर सफाला जलसार और चिखलपाडा गाव की जिल्हा परिषद के स्कुल के बच्चोको स्वातंत्र्य दिवस पर बिस्किट,चौकलेट, कंपास बाँक्स, शाँपनर,पेनसिल,पटी,रबर यह सभी चिज वितरन करायी गयी| सभसे पहिले पालघर जिल्हा सेवाभावी संस्था सुबह 7.30 बजे सफालामे चिखलपाडा वहा के जिल्हा परिषद स्कुलमे पालघर जिल्हा सेवाभावी संस्थाके अध्यक्ष जमील पटेल जेष्ठ नागरीक के हातोसे झेडा लहेराया गया | और स्कुली बच्चोको स्कुली सामान वितरन कराया गया | उस वक्त छोटे बच्चोने स्वातंत्र्य दिवस के बारेमे मालुमात दि, देश भक्ती के गाने भी गाये स्कुल के शिक्षकों ने पालघर जिल्हा सेवाभावी संस्था के अध्यक्ष जमील पटेल और सभी पदाधिकारी को पुष्प देकर स्वगत कीया गया| वहा गाव के उपसरपच और गाव के लोग आयेथे और सभीने संस्थाको आगेकेलीये शुभेच्छा दिये| फिर आगे जलसार गावमे जिल्हा परिषद स्कुलमे भी बच्चोको स्कुल सामान बिस्किट, चौकलेट सभी पदाधिकारी और शिक्षकों हातोसे वितरन कराया गया| इस कार्यक्रमे पालघर जिल्हा सेवाभावी संस्थाके अध्यक्ष जमील पटेल, उपाध्यक्ष दिपक मिस्किटा, सचिव हरेश मोहिते,खजानजि कल्पेश चव्हाण, सह सचिव मनोज मोहिते,सह खजानजि हर्षद गिरधोले, कमीटी मेबर फैयाज शेख, नयन देवलेकर अनंता गावडे, कमिटी मेबर और (पत्रकार )दिपक उपाध्याय,अजहर शेख, रत्नाकर वागळे, सतिश जाधव यह सभीने बडी मेहनत करके कार्यक्रमको सफल बनाया आखिरमे स्कुल के टिचरने पालघर जिल्हा सेवाभावी संस्था का शुक्रिया अदा कीया और इसी तरह आगेभी अंशे कार्यक्रम करते रहो इसके लिये शुभेच्छा दिये |


Attachments area






---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger