Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी तालुका के विविध गावं में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा रविवार 6 अगस्त को विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया है। उक्त रैली में भाजयुमोर्चा के हजारो कार्यकर्ता मोटरसायकल रॅली में शामिल होकर कशेली गावं से शुरू कोन तक जाएंगे , तालुका के गावं में बडे हर्षोल्लास के साथ भाजयुमोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष योगेश टिलेकर के हस्तों शाखा का उद्घाटन होगा. इसी के साथ काल्हेर स्थित जन सभा का आयोजन किया गया है . राज्य भर में भाजयुमोर्चा द्वारा 10 हजार शाखा शुरू करने का
संकल्प भाजयुमोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष योगेश टिलेकर ने गत दिनों प्रतापगढ सातारा स्थित एक कार्यक्रम में घोषणा की है . जिसके अनुसार ठाणे व पालघर जिले में शाखा शुरू किए जाएंगे . उक्त उपक्रमांतर्गत भिवंडी तालुका में रॅली निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष योगेश टिलेकर उपस्थित रहेंगे।उक्त शाखाओं के उद्घाटन समारोह में भाजपा सांसद व ठाणे विभागीय अध्यक्ष कपिल पाटिल , विधायक महेश चौघुले, ठाणे जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे, भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, नगरसेवक सुमित पाटिल , तालुकाध्यक्ष पी. के. म्हात्रे, भाजयुमोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीकांत गायकर, तालुकाध्यक्ष निलेश गुरव, विधानसभा अध्यक्ष पप्पू खंडागले, भिवंडी शहर अध्यक्ष एडवोकेट वैभव भोईर आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे .
भिवंडी तालुका के कशेली स्थित रविवार दोपहर डेढ बजे भाजयुमोर्चा शाखे का उद्घाटन होगा . इसके बाद सैकडो मोटरसायकल व कार रॅली काल्हेर पहुंचेगी जहां जन सभा होगी. इस सभा के बाद काल्हेर, कोपर, पुर्णा, राहनाल, अंजूरफाटा, भिवंडी शहर, शेलार, वडपे, निंबवली, पडघा, सोनाले, सरावली, रांजणोली एवं कोन स्थित शाखा का उद्घाटन होगा . उक्त उद्घाटन समारोह में केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों दी जाएगी। प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिवेश पाटिल ने दी है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger