रक्षाबंधन के दिन मुंबईकरो को होगी संकट
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई, बेस्ट को महापालिका आर्थिक मदत करे, बेस्ट को महापालिका में करवाने की मांग को लेकर वडाळा डिपो के बाहर मंगळवार से साखळी हड़ताल सुरु किया. इस हड़ताल को पालिका प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किये जाने से हड़ताल के तीसरे दिन हड़ताल करने वालो की तबियत खराब होने से यह हड़ताल पीछे लिया गया है . हड़ताल पीछे लेते हुवे ६ अगस्त तक पर्यंत पालिका की तरफ से कुछ राहत मिलेगी क्या यह देखने के बाद ६ तारीख की मध्यरात्री १२ बजे से हड़ताल किया जाने वाला है यह जानकारी बेस्ट कामगार कृती समिती के सुहास सामंत ने दिया है. विशेष और ७ अगस्त यह बेस्ट की ७० वी वर्षगांठ का दिन है. इस वर्षगांठ के दिन रक्षाबंधन का त्योहार के दिन ही बेस्ट का हड़ताल होने वला है . इससे मुंबईकर नागरिको को भारी कष्ट कांना सहन करना पड़ेगा.
बेस्ट कर्मचारियों की वेतन महीने के दुसरे दिन करे, बेस्ट का बजट महापालिका के बजट में विलय करे, महापालिका ने बेस्ट को दिए हुवे कर्ज अनुदान घोषित करे, पालिका लेने वाली चार्ज में विविध करों में छुट मिले, बेस्ट उपक्रम की सभी जिम्मेदारी पालिका ले इत्यादी मांगों के लिए बेस्ट की १२ युनियन की कृती समितीने मंगळवार से भूख हड़ताल सुरु किया था. उक्त समय युनियन प्रतिनिधींनी ने भूख हड़ताल सुरु किया और बेस्ट कर्मचारियो ने साखळी भूख हड़ताल सुरु किया. तीन दिन से भूख हड़ताल सुरु है फिर भी महापालिका या राज्य सरकार का किसी भी प्रतिनिधीने भूख हड़ताल करने वालो से मुलाकात नही किया. इस दरम्यान भूख हड़ताल करने वाले युनियन पदाधिकारियो की स्वास्थ खराब होने से आज गुरुवार को यह भूख हड़ताल पीछे लिया गया हे. आज महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, विधायक सुनील शिंदे, अजय चौधरी, ‘बेस्ट’ समिती अध्यक्ष अनिल कोकीळ, विरोधी दल नेता रवी राजा ने आंदोलल करने वालो से मुलाकात किया. लेकिन किसी भी तरह का मजबूत आश्वासन दिया नही गया.
अपने न्याय्य अधिकार के लिए कर्मचारि शांति से आंदोलन कर रहे है. लेकिन प्रशासन कर्मचारियों की मांगों की इसी तरह उपेक्षा किया तो आंदोलन जोरदार होगा. आने वाले दो दिनों में इस मामले में निर्णय नही लिए जाने पर ७ अगस्त से ‘बेस्ट’ कर्मचारी हड़ताल करेगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी आयुक्त और सरकार की है यह चेतावनी कृती समिती के सदस्य व बेस्ट कामगार सेना के नेता सुहास सामंत ने दिया है. कृती समितीने हड़ताल करने के लिए लिए गए मतदान में ९७ प्रतिशत मत मिला है . फिर भी हड़ताल न करते हुवे शांति के मार्ग से साखळी भूख हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया . मात्र शासकीय मशीनरी ने उसकी तरह जान बुझकर उपेक्षा किया. इस लिए कर्मचारियों की सहनशीलता का अंत हुवा . इसलिए कर्मचारी-कार्यकता की सभा लिए गये निर्णया के अनुसार ६ अगस्त तक प्रश्न नही सुलझने पर बेमुदत हड़ताल किया जायेगा यह चेतावनी बेस्ट वर्कर्स युनियन व कृती समिती के शशांक राव ने भी दिया है. इस दरम्यान पालिका प्रशासन तत्काल निर्णय नही लिया तो ७ अगस्त को होने वाली हड़ताल में ‘बेस्ट’ कर्मचारियों की बेस्ट कामगार सेना, बेस्ट वर्कस युनियन, बेस्ट कामगार संघटना, भाजप बेस्ट कामगार संघ, बेस्ट कामगार युनियन, बेस्ट एम्प्लॉइज युनियन, बेस्ट परिवहन कर्मचारी संघ, बेस्ट जागृत कामगार संघटन सहित अनेक संघटन शामिल होने वाली है
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई, बेस्ट को महापालिका आर्थिक मदत करे, बेस्ट को महापालिका में करवाने की मांग को लेकर वडाळा डिपो के बाहर मंगळवार से साखळी हड़ताल सुरु किया. इस हड़ताल को पालिका प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किये जाने से हड़ताल के तीसरे दिन हड़ताल करने वालो की तबियत खराब होने से यह हड़ताल पीछे लिया गया है . हड़ताल पीछे लेते हुवे ६ अगस्त तक पर्यंत पालिका की तरफ से कुछ राहत मिलेगी क्या यह देखने के बाद ६ तारीख की मध्यरात्री १२ बजे से हड़ताल किया जाने वाला है यह जानकारी बेस्ट कामगार कृती समिती के सुहास सामंत ने दिया है. विशेष और ७ अगस्त यह बेस्ट की ७० वी वर्षगांठ का दिन है. इस वर्षगांठ के दिन रक्षाबंधन का त्योहार के दिन ही बेस्ट का हड़ताल होने वला है . इससे मुंबईकर नागरिको को भारी कष्ट कांना सहन करना पड़ेगा.
बेस्ट कर्मचारियों की वेतन महीने के दुसरे दिन करे, बेस्ट का बजट महापालिका के बजट में विलय करे, महापालिका ने बेस्ट को दिए हुवे कर्ज अनुदान घोषित करे, पालिका लेने वाली चार्ज में विविध करों में छुट मिले, बेस्ट उपक्रम की सभी जिम्मेदारी पालिका ले इत्यादी मांगों के लिए बेस्ट की १२ युनियन की कृती समितीने मंगळवार से भूख हड़ताल सुरु किया था. उक्त समय युनियन प्रतिनिधींनी ने भूख हड़ताल सुरु किया और बेस्ट कर्मचारियो ने साखळी भूख हड़ताल सुरु किया. तीन दिन से भूख हड़ताल सुरु है फिर भी महापालिका या राज्य सरकार का किसी भी प्रतिनिधीने भूख हड़ताल करने वालो से मुलाकात नही किया. इस दरम्यान भूख हड़ताल करने वाले युनियन पदाधिकारियो की स्वास्थ खराब होने से आज गुरुवार को यह भूख हड़ताल पीछे लिया गया हे. आज महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, विधायक सुनील शिंदे, अजय चौधरी, ‘बेस्ट’ समिती अध्यक्ष अनिल कोकीळ, विरोधी दल नेता रवी राजा ने आंदोलल करने वालो से मुलाकात किया. लेकिन किसी भी तरह का मजबूत आश्वासन दिया नही गया.
अपने न्याय्य अधिकार के लिए कर्मचारि शांति से आंदोलन कर रहे है. लेकिन प्रशासन कर्मचारियों की मांगों की इसी तरह उपेक्षा किया तो आंदोलन जोरदार होगा. आने वाले दो दिनों में इस मामले में निर्णय नही लिए जाने पर ७ अगस्त से ‘बेस्ट’ कर्मचारी हड़ताल करेगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी आयुक्त और सरकार की है यह चेतावनी कृती समिती के सदस्य व बेस्ट कामगार सेना के नेता सुहास सामंत ने दिया है. कृती समितीने हड़ताल करने के लिए लिए गए मतदान में ९७ प्रतिशत मत मिला है . फिर भी हड़ताल न करते हुवे शांति के मार्ग से साखळी भूख हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया . मात्र शासकीय मशीनरी ने उसकी तरह जान बुझकर उपेक्षा किया. इस लिए कर्मचारियों की सहनशीलता का अंत हुवा . इसलिए कर्मचारी-कार्यकता की सभा लिए गये निर्णया के अनुसार ६ अगस्त तक प्रश्न नही सुलझने पर बेमुदत हड़ताल किया जायेगा यह चेतावनी बेस्ट वर्कर्स युनियन व कृती समिती के शशांक राव ने भी दिया है. इस दरम्यान पालिका प्रशासन तत्काल निर्णय नही लिया तो ७ अगस्त को होने वाली हड़ताल में ‘बेस्ट’ कर्मचारियों की बेस्ट कामगार सेना, बेस्ट वर्कस युनियन, बेस्ट कामगार संघटना, भाजप बेस्ट कामगार संघ, बेस्ट कामगार युनियन, बेस्ट एम्प्लॉइज युनियन, बेस्ट परिवहन कर्मचारी संघ, बेस्ट जागृत कामगार संघटन सहित अनेक संघटन शामिल होने वाली है
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook