Ads (728x90)

भूख हड़ताल की पूरी जिम्मेदारी आयुक्तपर

मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, मोहम्मद मुकीम शेख


मुंबई, बेस्ट की आर्थिक परिस्थिती सुधारने के लिए मनपा आर्थिक सहायता करे और बेस्ट को मनपा में शामिल करे इन मांगों के लिए आज मंगलवार से वडाळा स्थित डिपो के बाहर कर्मचारी युनियन पदाधिकारी और सदस्य बेमुदत भूख हड़ताल पर बैठे है. बेस्ट वर्कर्स युनियन के शशांक राव के साथ कृती समिती के १२ संघटन के पदाधिकारी बेमुदत भूख हड़ताल पर बैठे है. बेस्ट कर्मचारी साखळी उपोषण कर रहे है. बेस्ट को दिलासा देने में पालिका असफल होने से यह भूख हड़ताल पालिका आयुक्त दिलासा नही देगे तब तक सुरु ही रहेगा यह जानकारी बेस्ट कामगार सेना के सुहास सामंत ने दिया.

बेस्ट को राहत दिया दिया जाये ला बेस्ट आर्थिक नुकशान से बाहर निकले इसके लिए महापौर की अध्यक्षता में ५ बैठक संपन्न हुई. इन सभी बैठको में किसी भी तरह का समझौता नही किया गया . बेस्ट को २ हजार करोड़ रुपया दिया जाये यह मांग की जारही है यह मांग पूरा करने के बजाये पालिका आयुक्त ने बेस्ट की टिकटोंकी दर में बदलाव, बेस्ट के रूट में समन्वय लाना, अधिक यात्री यात्रा करने वाले स्त्थान से अधिक बस गाड़िया चलाना और कम यात्री वाले स्थान से कम बस गाड़िया चलाना, बेस्ट कर्मचारियो का भत्ता पालिका कर्मचारियो के बराबर करना, बेस्ट में नई नियुक्ति न करते हुवे जो है उन्ही कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढाना यह सूचना किया है. बेस्ट की आर्थिक परिस्थिती खराब होने से कर्मचारियों का वेतन भी समय पर नही होने से कर्मचारी नाराज है. इसलिए बेस्ट को पालिका में शामिल किया जाए यह मांग जोर पकड़ने लगी है. इस पृष्ठभूमि पर महापौर के पास होने वाली बैठक निष्फल हुई है. पालिका की तरफ से राहत दिया जायेगा इस तरह का चित्र दिखाई नही देनेपर आने वाले समय में आयुक्त और पालिका प्रशासन की तरफ से न बेस्ट को राहत दिया जाएगा इसकी संभावना नही होने से आज से भूख हड़ताल सुरु किया गया है. हम आज की परिस्थिती में बेस्ट के शाथ है. भूख हड़ताल से बेस्ट बंद होने से नागरिको को असुविधा न हो इसलिए सिर्फ साखळी भूख हड़ताल कर रहे है. यह भूख हड़ताल कब तक सुरु रहे यह पालिका आयुक्त निश्चित करे. पालिका आयुक्त ने इस भूख हड़ताल को नजर अंदाज किये जाने पर १० अगस्त को होने वाली अगली बैठक तक भूख हड़ताल सुरू ही रहेगी. इस भूख हड़ताल की पूरी जिम्मेदारी पालिका आयुक्त के उपर होगी यह सुहास सामंत ने कहा.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger