भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। पंजाब नॅशनल बँक भिवंडी शाखा के एक खाताधारक के खाता से अज्ञात चीटर द्वारा परस्पर एटीएम द्वारा पैसा निकालने का मामला प्रकाश में आया है जिससे बँक खाताधारकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है . इस चीटिंग प्रकरण की जांच कर आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग बँक खाताधारक चंद्रशेखर कालीचरण आजाद ने शहर पुलिस स्टेशन के वपुनि दिनेश कटके से ज्ञापन देकर की है.पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कारिवली स्थित रहने वाले चंद्रशेखर आजाद का कल्याणरोड स्थित पंजाब नॅशनल बँक शाखा में बचत खाता है .इस बचत खाते में चंद्रशेखर ने 22 जुलाई को अपने लडके के खाते में 6 हजार रुपये ट्रान्सफर किया इस संदर्भ में इन्हें बँक मोबाईल पर एसएमएस प्राप्त हुआ .परंतु बाद कुछ समय बाद ही पुनः एसएमएस आया जिसमें प्रभूआली स्थित युनियन बँक के एटीएम से 10 हजार रुपये तथा धामणकर नाका स्थित एक्सिस बँक के एटीएम से 1 हजार 620 रुपये एवं पुन : 20 रुपये निकाले जाने की सूचना प्राप्त हुई .एटीएम कार्ड स्वयं के जेब में रखने के बावजूद परस्पर बँक खाते से पैसा गायब हो रहा है।उक्त प्रकार से घटित होने वाले मामले से चंद्रशेखर ने बँक अधिकारियों को अवगत कराया है तथा पुलिस से चीटर को तत्काल गिरफ्तार करने मांग की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी। पंजाब नॅशनल बँक भिवंडी शाखा के एक खाताधारक के खाता से अज्ञात चीटर द्वारा परस्पर एटीएम द्वारा पैसा निकालने का मामला प्रकाश में आया है जिससे बँक खाताधारकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है . इस चीटिंग प्रकरण की जांच कर आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग बँक खाताधारक चंद्रशेखर कालीचरण आजाद ने शहर पुलिस स्टेशन के वपुनि दिनेश कटके से ज्ञापन देकर की है.पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कारिवली स्थित रहने वाले चंद्रशेखर आजाद का कल्याणरोड स्थित पंजाब नॅशनल बँक शाखा में बचत खाता है .इस बचत खाते में चंद्रशेखर ने 22 जुलाई को अपने लडके के खाते में 6 हजार रुपये ट्रान्सफर किया इस संदर्भ में इन्हें बँक मोबाईल पर एसएमएस प्राप्त हुआ .परंतु बाद कुछ समय बाद ही पुनः एसएमएस आया जिसमें प्रभूआली स्थित युनियन बँक के एटीएम से 10 हजार रुपये तथा धामणकर नाका स्थित एक्सिस बँक के एटीएम से 1 हजार 620 रुपये एवं पुन : 20 रुपये निकाले जाने की सूचना प्राप्त हुई .एटीएम कार्ड स्वयं के जेब में रखने के बावजूद परस्पर बँक खाते से पैसा गायब हो रहा है।उक्त प्रकार से घटित होने वाले मामले से चंद्रशेखर ने बँक अधिकारियों को अवगत कराया है तथा पुलिस से चीटर को तत्काल गिरफ्तार करने मांग की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook