भायंदर,एक एन जी ओ की मदत से ठाणे क्राइम ब्रांच व एस एस ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया है। जो बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेच देते थे। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक 11 व 3 वर्ष को दो बच्चियों को छुडाया है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रांफामींग लाईवज फाउंडेशन एनजीओ को गुप्त सूचना मिली कि मीरा रोड स्थित सृस्टि कॉम्लेक्स कल्पतरु बिल्डिंग के एक फ़्लैट में बच्चों को चोरी कर बेचा जाता है। जिसकी जानकारी एनजीओ ने ठाणे ग्रामीण एसपी डॉ महेश पाटील को दी। महेश पाटील के आदेश पर ठाणे क्राइम ब्रांच की काशीमीरा टीम, एस एस ब्रांच व ट्रांफामींग लाईवज फाउंडेशन की टीम ने शनिवार को उक्त फ़्लैट में छापा मारकर आरोपी गपचु उर्फ़ भाग्यकुमार प्रेम कुमार राज, दीपा प्रेमकुमार , प्रमोद कुमार राज को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 वर्षीय सिमरन को छुडाया गया उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गपचु के भाई नंदू प्रेम कुमार व पिंकी राज को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 साल की बच्ची को छुडाया गया।
एसपी डॉ महेश पाटील ने बताया कि छुडाई गई लड़की के मुताबिक उसका अपहरण पंजाब स्थित अमृतसर से किया गया था। गिरफ्तार आरोपी ने एक बच्ची को एक लाख व दूसरी को 75 हजार रुपये में बेचा था। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 363,365,366 अ,370,1, 372,373,34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच कर रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook