ऐन बरसात के समय में स्वास्थ विभाग की उड़ाई जा रही है तो धज्जियाँ |
भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। ऐन बरसात के समय में एक तरफ शहर में मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू सहित संक्रमाक बीमारियों का प्रकोप तेज़ी से फ़ैल रहा हैं | उसी में भिवंडी मनपा प्रशासन ने नौ मलेरिया कर्मचारियों का अचानक स्थानांतरण कर टैक्स वसूली विभाग में भेज कर स्वास्थ विभाग की धज्जियां उड़ा रहा है | ऐसा आरोप भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भानुदास भसाले तथा सचिव श्रीपद तांबे ने लगाया है |
गौरतलब हो कि राज्य सरकार के आदेश पर भिव्नादी शहर महानगरपालिका ने स्वास्थ विभाग के अंतर्गत मलेरिया विभाग की स्थापना की है | इस विभाग के अंतर्गत नियमानुसार 75 कर्मचारी की आवश्यकता बताई गई है | जिसमें राज्य सरकार की तरफ से कुल 11 कर्मचारी तथा भिवंडी मनपा की तरफ से 09 कर्मचारियों सहित कुल 20 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी | उक्त सभी कर्मचाारियों ने कीटाणुओं से फैलने वाले रोग नियंत्रण का सर्वेक्षण करने का प्रशिक्षण लिया है | पिछले दिनों मनपा आयुक्त ने एक आदेश जारी किया था | जिसमें कहा गया है कि जिस कर्मचारी की भर्ती जिस पद के लिए की गई है, उसे उसी विभाग के पद पर काम के लिए भेजा जाए | सूत्रों के अनुसार मलेरिया विभाग से स्थानांतरित किए गए 9 कर्मचारी संयोगवश सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती किए गए थे | जिन्हें मनपा प्रशासन ने मलेरिया विभाग में सहायक के रूप में भेजा था | मनपा आयुक्त के आदेश के बाद मनपा प्रशासन ने उक्त अपने 9 कर्मचारियों का स्थानांतरण कर टैक्स वसूली विभाग में भेज दिया | जबकि उक्त कर्मचारियों को सफाई विभाग में भेजा जाना चाहिए था | भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भानुदास भसाले ने कर्मचारियों के स्थानांतरण के सन्दर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन कर्मचारियों का स्थानांतरण ऐसे समय में किया गया है , जब शहर में डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, पीलिया, डायरिया जैसी संंक्राम कबीमारियाँ बरसात के समय में तेज़ी से फ़ैल रही हैं | शहर में पहले से ही स्वास्थ विभाग में जनसंख्या के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या कम है | शहर में घरों-घरों में घूमकर रोगियों की संख्या की गिनती करना तथा उन्हें दवा देना, रोग पर नियंत्रण पाने के काम में शोध करना जैसी अहम जिम्मेदारियों को नज़रंदाज़ कर मनपा प्रशासन स्वास्थ विभाग की धज्जियां उड़ा रहा है तथा सरकार व शासन के द्वारा शुरू की गई योजनाओं की हवा निकालने में जुटा है |
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।भिवंडी। ऐन बरसात के समय में एक तरफ शहर में मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू सहित संक्रमाक बीमारियों का प्रकोप तेज़ी से फ़ैल रहा हैं | उसी में भिवंडी मनपा प्रशासन ने नौ मलेरिया कर्मचारियों का अचानक स्थानांतरण कर टैक्स वसूली विभाग में भेज कर स्वास्थ विभाग की धज्जियां उड़ा रहा है | ऐसा आरोप भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भानुदास भसाले तथा सचिव श्रीपद तांबे ने लगाया है |
गौरतलब हो कि राज्य सरकार के आदेश पर भिव्नादी शहर महानगरपालिका ने स्वास्थ विभाग के अंतर्गत मलेरिया विभाग की स्थापना की है | इस विभाग के अंतर्गत नियमानुसार 75 कर्मचारी की आवश्यकता बताई गई है | जिसमें राज्य सरकार की तरफ से कुल 11 कर्मचारी तथा भिवंडी मनपा की तरफ से 09 कर्मचारियों सहित कुल 20 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी | उक्त सभी कर्मचाारियों ने कीटाणुओं से फैलने वाले रोग नियंत्रण का सर्वेक्षण करने का प्रशिक्षण लिया है | पिछले दिनों मनपा आयुक्त ने एक आदेश जारी किया था | जिसमें कहा गया है कि जिस कर्मचारी की भर्ती जिस पद के लिए की गई है, उसे उसी विभाग के पद पर काम के लिए भेजा जाए | सूत्रों के अनुसार मलेरिया विभाग से स्थानांतरित किए गए 9 कर्मचारी संयोगवश सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती किए गए थे | जिन्हें मनपा प्रशासन ने मलेरिया विभाग में सहायक के रूप में भेजा था | मनपा आयुक्त के आदेश के बाद मनपा प्रशासन ने उक्त अपने 9 कर्मचारियों का स्थानांतरण कर टैक्स वसूली विभाग में भेज दिया | जबकि उक्त कर्मचारियों को सफाई विभाग में भेजा जाना चाहिए था | भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भानुदास भसाले ने कर्मचारियों के स्थानांतरण के सन्दर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन कर्मचारियों का स्थानांतरण ऐसे समय में किया गया है , जब शहर में डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, पीलिया, डायरिया जैसी संंक्राम कबीमारियाँ बरसात के समय में तेज़ी से फ़ैल रही हैं | शहर में पहले से ही स्वास्थ विभाग में जनसंख्या के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या कम है | शहर में घरों-घरों में घूमकर रोगियों की संख्या की गिनती करना तथा उन्हें दवा देना, रोग पर नियंत्रण पाने के काम में शोध करना जैसी अहम जिम्मेदारियों को नज़रंदाज़ कर मनपा प्रशासन स्वास्थ विभाग की धज्जियां उड़ा रहा है तथा सरकार व शासन के द्वारा शुरू की गई योजनाओं की हवा निकालने में जुटा है |
Post a Comment
Blogger Facebook