Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। भिवंडी मनपा प्रशासन की निष्क्रियता के कारण शहर की सभी सडके जर्जर हैं तथा सडकों में असंख्य गड्ढे हो गए हैं जो प्राणघातक हो गए हैं जिसकारण 017 में अब तक 32 ऐसी सडक दुर्घटनाएं घटित हुई हैं जिसमें 21 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जो इन दिनों भिवंडी की सड़कें मीडिया में भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जिसे लेकर शहर की सामाजिक संगठनों ने विरोध किया धरना दिया और ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान के लिए मांग की है परंतु निष्क्रिय मनपा के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं नहीं रेंगी। बीते कल की घटना बुधवार सुबह को घटित हुई जिसमें एक छात्र की जान चली गई जो फोटोग्राफर अमर जाकर का पुत्र धीरज जामकर अपने मित्र के साथ स्कूल जा रहा था कॉर्पोरेशन बैंक के सामने गड्ढे में गिरा और पीछे से एक तेज गति से आने वाले टेंपो ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है । संगठन उलेमाए अहले सुन्नत इस घटना पर मनपा की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि धीरज जामकर की मौत की ज़िम्मेदारी मनपा प्रशासन स्वीकार करते हुए धीरज के परिजनों को 10 लाख रुपये तत्काल आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करे। इसी तरह सात महीने में अन्य जो 20 लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को भी तत्काल आर्थिक सहायता 10 लाख रुपये के अनुसार भुगतान करें।उक्त सभी समस्याओं के समाधान के लिए
> संगठना उलेमाए अहले सुन्नत भिवंडी के तत्वावधान में शुक्रवार दोपहर तीन बजे से मनपा मुख्यालय के सामने मनपा प्रशासन के विरुद्ध धरने का आयोजन किया गया है इसमें भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए शहरवासियों से अपील की गई है ।रिक्शा यूनियन ने भी इस आंदोलन को समर्थन देने का आश्वासन दिया हैं। प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी संगठना के मीडिया प्रभारी एजाज शेख ने दी है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger