पुलिस ने दो लोगों किया गिरफ्तार
संभल, धनारी नया सोना सफाई करने के लिए लेकर उसके बदले ताम्बा पीतल पर पॉलिश कर के दे जाने वाले 8 में से दो युवकों को पब्लिक ने रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले किया बताया जा रहा है कि यह लोगों की गैंग क्षेत्र में घूम रही है जिसमें 8 लोगों की इनकी गैंग है और एक गांव गांव जाकर के सुनार का काम कर रहे हैं और गांव में महिलाओं को घर पर अकेला देखते हैं तो उनसे कहते हैं की आपके पास जो सोना-चांदी है वह ले आओ और सफाई करा लो और सोने चांदी के जो आपके पास हल के आभूषण हैं उन्हें हम भारी बनाने का काम करते हैं इसी पर लालच मैं आई महिलाओं ने अपने-अपने आभूषण निकालकर के जेवरात निकालकर के तीन लुटेरों को सफाई करने के लिए दे दिए जिससे वह सफाई करने के बदले उन असली आभूषणों को अपने पास रख लिया करते और उनके बदले सफाई करने के बहाने उन महिलाओं को नकली आभूषण जेवरात जोकि तांबा पीतल जस्ता वगैरा के बने हुए होते थे उन पर पोलिस करके महिलाओं को दिया करते थे तो कई महिलाओं को पुरुषों ने इन आभूषणों जेवरातों की सुनार की दुकान पर जाकर के जांच कराई तो पता चला की यह जेवरात आभूषण नकली हैं जिस के चले जाने के बाद यही लुटेरे फिर दूसरे दिन को उसी गांव में आते हैं और आस-पास के गांव में जाते हैं यही धंधा इनका जोरों-शोरों पर चल रहा था बताया जाता है थाना धनारी क्षेत्र के करीब 10 से ज्यादा गांव से यह लोग ऐसे ही जेवरात आभूषण आदि बदल कर ले गए हैं तो इन्हें दूसरे दिन पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ लिया और पता चला कि लगभग 10 से 15 गांव में यह लोग घूम रहे हैं जो कि नया असली सोना चांदी आदि लेकर के उसकी सफाई करने के बहाने उसके बदले महिलाओं को पुरुषों को लोकल सोना चांदी ले जाया करते थे जिन ग्रामीणों ने सोना-चांदी की जांच कराई और लोकल पाया गया था उन्हीं ग्रामीणों ने थाना धनारी क्षेत्र के बस स्टैंड धनारी स्थित भिरावटी ऑटो स्टैंड से ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया तो धनारी पुलिस को इनके पास से आभूषण बनाने जेवरात बनाने के कुछ उपकरण मिले और इन्हें थाने ले गए जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जाता है यह लोगों की गैंग 8 लोगों की गैंग है जिसमें से ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य क्षेत्रों फरार हैं देखना यह है कि यह इस मामले में लिप्त हैं या नहीं इन के विरुद्ध क्या कानूनी कार्रवाई होती है बताया जा रहा है कि यह लोग बिहार के रहने वाले हैं और जगह-जगह यह लोग यही काम करते है थाना धनारी क्षेत्र के गांव भकरौली में भी इन से 3 दिन पहले भी पकड़े गए थे चोर जिनका काम भी नकली चांदी बेचने का था तो कुछ ग्रामीणों ने उन्हें भी नकली चांदी के हिसाब पकड़कर कमरे में बंद कर लिया था और आज कुछ ग्रामीणों ने इन दोनों लोगों को भी पकड़ा है जिनका काम असली आभूषणों जेवरातों के बदले नकली आभूषण जेवरात देने का काम था बताया जाता है कि इन लोगों ने क्षेत्र के कई गांवों में यही प्रक्रिया चला रखी है लोगों को ठगने का एक धंधा बना रखा है थाना धनारी क्षेत्र के भकरौली में पकड़े गए तीन शातिर बदमाश यकीन से 3 दिन पहले ही पकड़े गए थे वह यह है जिनके पास से भारी मात्रा में जेवरात आदि पकड़ा गया था
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook