Ads (728x90)


-गंभीर हालत में 20 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। विषाक्त भोजन खाने से चार दर्जन बच्चे बीमार पड गए। इससे मदरसा में हडकंप मच गया। 20 बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला शेखपुरा-हम्मालीपुरा स्थित मदरसा में शनिवार सुबह भोजन के बाद बच्चों की हालत अचानक बिगडने लगी। दर्जनों बच्चे उल्टी, दस्त व पेट दर्द से पीडित हो गए। इससे मदरसा में हडकंप मच गया। गंभीर रूप से बीमार 10 वर्षीय साजिया पुत्री दिलशाद, 13 वर्षीय रूखसार पुत्री सफी, 15 वर्षीय रूबीना खातून पुत्री अब्दुल अंसारी, 17 वर्षीय गुलनाज पुत्री शेर अली, 11 वर्षीय काजल पुत्री साकिर अली, 12 वर्षीय निखत पुत्री अबरार हुसैन, 13 वर्षीय नूर जहान पुत्र इकराम अली, 15 वर्षीय सालीमुन पुत्री अच्छे, 13 वर्षीय मुबीना पुत्री साकिर अली, 10 वर्षीय मुस्कान पुत्री जलालू, 12 वर्षीय फिरदोस पुत्री इसरार, 10 वर्षीय रिजा पुत्री बबलू, 14 वर्षीय साहिना पुत्री मुम्ताज, 13 वर्षीय इरफान पुत्र इलयास, 18 वर्षीय सबरीन पुत्री अयाज, 15 वर्षीय रिहाना पुत्री नसरूद्दीन, 12 वर्षीय साफिया पुत्री दिलशाद, नजरीन पुत्री महमूद, 12 वर्षीय तमना पुत्री अली, 12 वर्षीय विवास पुत्र अबरार, 13 वर्षीय मरियम पुत्र सराफत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कृष्ण स्वरूप को दी गई। उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। परीक्षण के लिए मोहल्ले में स्वास्थ्य टीम भेजी जा रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger