Ads (728x90)

-बोले न पढ़ायेंगे न पढ़ाने देंगे


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। शिक्षामित्रों के समायोजन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये गये फैसले के बाद शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने की जानकारी से शिक्षामित्रों में उबाल आ गया है। शिक्षण कार्य प्रभावित करते हुए शिक्षामित्रों ने गुरूवार को सड़क पर उतर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन करते हुए घंटो सड़क पर धरने पर बैठे रहे। सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षामित्रों के हक में कानून में संशोधन कर कोई न कोई रास्ता जरूर निकालना चाहिए ताकि शिक्षामित्रों के हक को बचाया जा सके। चेताया कि जब तक समाधान नहीं होता है तब तक वह न पढ़ायेंगे और न पढ़ाने देंगे। गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger