Ads (728x90)

-बदहाल हो चुकी है मीरजापुर मंडलीय अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मंडलीय अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि लोग मरीजों को गोद में ले जाने को मजबूर हे। मरीजों को ले जाने वाले स्ट्रेचर से आलमारी ढोई जा रही है। वहीं जब इस सम्बन्ध में सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने जिला अस्पताल के सीएमओ को पागल बता दिया। प्रदेश में योगी सरकार भले ही अस्पतालों की व्यवस्था सही होने का दावा करे मगर मीरजापुर जिला अस्पताल आते-आते इन सभी दावों पोल खुलती दिखती है। जिला अस्पताल में भर्ती के लिए अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलता है। उनके परिजन मजबूरी में मरीजों को स्ट्रेचर से ले जाने के बजाय गोद में उठा कर ले जाने को मजबूर है। वहीं अस्पताल में मौजूद मरीजों को ले जाने वाले स्ट्रेचर पर अस्पताल के कर्मचारी आलमारी ढो रहे है। हालात यह है कि अस्पताल में मरीजों को लाने ले जाने के लिए बने स्ट्रेचर अस्पताल के कोने में पड़े है। अस्पताल से टूटे पैर में प्लास्टर चढ़ा कर मरीज किसी तरह गाड़ी तक पहुंच रहे है। वहीं जिला अस्पताल में अपने बुजुर्ग बुआ को भर्ती कराने आये झब्बू को जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो वह गोद में उठाकर उन्हें अस्पताल के अंदर ले गये। जब अस्पताल की इस दुव्र्यवस्था के बारे में सीएमओ उमेश कुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने इसे दुर्भाग्यजनक बताते हुए जिला अस्पताल के सीएमएम पर ही आपत्तिजनक टिप्पड़ी कर दिया। उन्हें पागल करार दे दिया। उनका कहना है कि अस्पताल सीएमएस अपना मानसिक रूप से संतुलन खो बैठे है। इस लिए उनसे बात करने के बजाय व्यवस्था के बारे में बजाय शासन से बात की जायेंगी। बता दे कि मंडल के सबसे बड़े इस अस्पताल में कुल 100 बेड से अधिक मरीज भर्ती करने की सुविधा है। यहां पर जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों से भी मरीज इलाज करवाने के लिए आते है। इसके बावजूद अस्पताल की व्यवस्था सही होने बजाय दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger