जिलाधिकारी को ज्ञापन देते भाजयुमो कार्यकर्ता
-भाजयुमो ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान कन्नौज
कन्नौज। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विद्युत विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड केबिल लाइन डालने के लिए खोदी गई सडकों को ज्यों का त्यों छोड दिया। जगह-जगह खुदी पडी सडक में गढ्ढे हो गए हैं। जहां जल भराव हो रहा है। इससे राहगीरों व मन्दिरों में पूजा अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कते हो रही हैं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नगर में कई जगहों पर विद्युत केबिल डालने के लिए सडक खोदी गई थी। जिससे सडक पर बडे-बडे गढ्ढे हो गए हैं। बरसात का पानी भर जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है। श्रावण माह में मन्दिरों में आने वाले भक्तों की अधिक भीड रहती है। जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही है। खुदी पडी सडकों व गलियांे की वजह से आम जनता को काफी असुविधा हो रही है। ज्ञापन में अंडर ग्राउंड लाइन के लिए खोदी गई सडकों को शीघ्र दुरूस्त कराया जाने की मांग की गई है। इस मौके पर विशाल शुक्ला, ऐशू कनौजिया, रंजीत कश्यप, विरजू श्रीवास्तव, अमन मिश्रा, अनुराग तिवारी, रितेश शर्मा, विशाल मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook