-संगठन की मजूबती के साथ संगठन विस्तार पर दिया गया जोर
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने संगठन का विस्तार करते हुए मीरजापुर नगर निवासी अभिषेक जायसवाल को युवा मंच प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा है। इसी के साथ उन्होंने मीरजापुर की कमेटी को भी गठित करते हुए संगठन को मजबूत और प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया है। अपने मनोनयन पर संगठन के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए नव नियुक्त प्रदेश सचिव जायसवाल युवा मंच अभिषेक जायसवाल ने कहा है कि संगठन द्वारा उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसका बखूबी पालन करते हुए संगठन को विस्तार देते हुए इसे मजबूत बनाने का काम करेगें। उन्होंने कहा है कि संगठन के विश्वास पर खरा उतरने के साथ संगठन और समाज के लोगों को एकजुट करने के साथ उन्हें मजबूत करना उनका ध्येय है। जिसे एक जुट बनाये रखने के लिए वह सदैव तत्पर रहेगें। इसी के साथ उन्होंने मीरजापुर के युवा टीम का गठन करते हुए संगठन को विस्तार देना प्रारंभ कर दिया है। जिसके तहत विकास जायसवाल को जिलाध्यक्ष का कमान सौंपा गया है। इसी प्रकार विजयचन्द्र जायसवाल, अमित जायसवाल, रवि जायसवाल व पुनीत जायसवाल कोे जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि जिला महासचिव पद पर रितेश, अनुकूल, रामू, मनोज, जिला सचिव पद पर शुभम्, दीपक, अतुल, अंकुर जायसवाल, एवं मीडिया प्रभारी का पद पवन जासवाल को सौंपा गया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook