गुरू जी का आतिथ्य करते अर्जुनदास व मौजूद भक्तगण
-वागेश्वर महादेव आश्रम में महाराज कमलदास का हुआ जोरदार स्वागत
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। गुरू की महिमा का जितना बखान किया जाए, कम है। ऐसे ही सत्पुरूष स्वामी कमलदास जी का उनके शिष्य बाबा अर्जुनदास त्यागी ने जोरदार स्वागत किया और उनका आतिथ्य पाकर स्वयं को धन्य बनाया।
शहर के मोहल्ला नखाशा स्थित बाबा वागेश्वर महादेव मंदिर में पधारे संत स्वामी कमलदास जी महाराज का अनेक भक्तों ने भव्य स्वागत किया। उन्हें फूल माला अर्पित कर दण्डवत प्रणाम किया। इस दौरान कुछ देर ठहरे स्वामी श्री कमलदास जी ने कहा कि मनुष्य ईश्वर को सबसे अधिक प्रिय होते हैं। इसलिए मनुष्य से प्रेम करने वाले लोगों को ईश्वर की भक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि संसार ही नहीं तीनांे लोकों में प्रभु की इच्छा के बिना कुछ भी नहीं होता। इसलिए ईश्वर ने जिसे जो दिया है उसी में संतुष्ट रहकर सदैव ईश्वर का यशगान करते रहना चाहिए। इस मौके पर महेन्द्र मिश्रा, अनिल उर्फ कल्लू तिवारी, हरिशंकर मिश्रा, अविनाश शुक्ला, श्यामजी मिश्रा, रानू कनौजिया, जीतू कनौजिया, अखिलेश, रामकृष्ण उर्फ अलबेला मिश्रा, कन्हैया, सुरेश सहित दर्जनों भक्तगण मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook