-चोरी की योजना बनाते समय हुई गिरफ्तारी
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। कटरा कोतवाली पुलिस ने अंर्तजनपदीय कच्छा बनियान गिरोह के दो शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 1 तमन्चा 315 बोर तथा एक जिंदा का कारतूस व सुम्मी ताला तोड़ने का उपकरण इत्यादि भी बरामद किया है। पकड़े गये दोनों चोर चित्रकूट जनपद के निवासी बताये जा रहे है। जिनके खिलाफ वाराणसी के कई थाना क्षेत्रों सहित चित्रकूट जनपद में भी कई मामले पंजीकृत है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कटरा कोतवाली प्रभारी श्रीकान्त राय 26, 27 जुलाई के भोर में गश्त पे निकले थे तभी उन्हें मुखबिर के जरियें सूचना मिली की स्टेशन रोड स्थित अस्पताल परिसर के समीप सुनसान जगह पर कुछ लोग चोरी बनाने की योजना कर रह है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को धर धबोचा। जिनके पास से तमंचा, कारतूस, सुम्मी सहित ताला तोड़ने के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गये चोरों ने अपना नाम वसीर उर्फ करन पुत्र स्व. बंशी निवासी शिवनगर नवोदय स्कूल के पास कोतवाली नगर चित्रकूट, दादाबीर पुत्र स्व. अजीत गुजराती निवासी सरहट पटेल नगर थाना कोतवाली मानिकपुर चित्रकूट। पकड़े गये चोरों ने पुलिस के पूछ-ताछ के दौरान बताया कि वह विभिन्न शहरों में घूमघूम कर पहले रेकी करते हुए फिर बाद में पूरे गैंग के साथ आकर चोरी डकैती की घटना को अंजाम देते है। 2015 में इन्हीं के गैंग द्वारा वाराणसी में 4 घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। जिसमें वसीर उर्फ करन जेल भी जा चुका है।
Post a Comment
Blogger Facebook